HomeUncategorizedझारखंड से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा 30 क्विंटल अवैध धान जब्त, जशपुर...

झारखंड से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा 30 क्विंटल अवैध धान जब्त, जशपुर पुलिस ने तपकरा में ट्रैक्टर सहित तस्कर को दबोचा


जशपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहे धान खरीदी सीजन के बीच धान के अवैध कारोबारियों और बिचौलियों के खिलाफ जशपुर पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में थाना तपकरा पुलिस की टीम ने सरहदी राज्य झारखंड से तस्करी कर लाए जा रहे 30 क्विंटल अवैध धान को जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बिना नंबर के एक ट्रैक्टर को रोककर यह कार्रवाई की और मामले को आगामी वैधानिक प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन के सुपुर्द कर दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर जिले के सरहदी इलाकों में पुलिस की टीम निरंतर गश्त और नाकाबंदी कर रही है। दिनांक 02 और 03 जनवरी की दरम्यानी रात करीब 2 बजे तपकरा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम घुमरा बैरियर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक नीले रंग का बिना नंबर वाला सोनालिका ट्रैक्टर आता दिखाई दिया। संदेह होने पर जब पुलिस ने ट्रैक्टर को रोककर उसकी ट्रॉली की तलाशी ली, तो तिरपाल के नीचे छिपाई गई 70 बोरियों में कुल 30 क्विंटल धान बरामद हुआ।


ट्रैक्टर चालक गुलबदन साय, निवासी ग्राम मृग खोल, से जब पुलिस ने धान के संबंध में मंडी टोकन या अन्य वैध दस्तावेज मांगे, तो वह कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका। जब्त किए गए धान की अनुमानित कीमत लगभग 69 हजार रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में यह बात सामने आई कि इस धान को झारखंड से लाकर छत्तीसगढ़ की मंडियों में खपाने की योजना थी। इस पूरी कार्रवाई में तपकरा थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कौशिक सहित सहायक उप निरीक्षक रामराय पैंकरा और उनकी टीम की मुख्य भूमिका रही।


गौरतलब है कि जशपुर पुलिस अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों जैसे लोदाम, सिटी कोतवाली, बागबहार, कुनकुरी और दुलदुला आदि से कुल 1930 क्विंटल अवैध धान जब्त कर चुकी है। पुलिस की इस मुस्तैदी ने बिचौलियों में हड़कंप मचा दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट किया है कि सरहदी रास्तों पर नाकाबंदी और मुखबिर तंत्र के जरिए पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे हुए है और अवैध धान के परिवहन पर आगे भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
16.7 ° C
16.7 °
16.7 °
61 %
1.6kmh
13 %
Wed
17 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular