HomeUncategorizedझुमूर के बेहतरीन पारी से झूमा लैलूंगा मैदान, MCC जशपुर ने जीता...

झुमूर के बेहतरीन पारी से झूमा लैलूंगा मैदान, MCC जशपुर ने जीता विजेता का खिताब


रायगढ़ जिले के लैलूंगा के आयोजित रानी दुर्गावती बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 ( 06 वां संस्करण) जो झरन मैदान लैलूंगा में 21 दिसम्बर से 29 दिसंबर तक आयोजित किया गया था ।


इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों की बालिका क्रिकेट टीमों ने भाग लिया था।।
युवा खिलाड़ी और राष्ट्रीय समाजसेवी सूर्यकान्त चंद्रा ने बताया कि, इस प्रतियोगिता में महारानी क्रिकेट क्लब इचकेला जशपुर की टीम ने लगातार 7 मैच जीतकर , अजेय रहते हुए फाइनल मैच तक पहुंची और इस प्रतियोगिता की विजेता रही।। सेमीफाइनल में रायपुर की टीम को हराकर फाइनल में भिलाई जैसी मजबूत टीम को एकतरफा मुकाबले में 65 रनों से हरा दिया। महारानी क्रिकेट क्लब इचकेला के कोच संतोष कुमार ने बताया कि , हमारी महारानी क्रिकेट क्लब इचकेला की टीम में जितने की गजब की इच्छाशक्ति है। हमारी टीम जहां भी जाती है अपने उत्कृष्ट खेल का परिचय देती है।

सेमीफाइनल मैच में झुमूर तिर्की ने अपने परिपक्वता का परिचय देते हुए अंत तक क्रीज पर खड़ी रही और शानदार 36 रनों की पारी खेलते हुए मैच को जिताया और अपनी टीम को फाइनल पहुंचाया । और फाइनल मैच में भी महारानी क्रिकेट क्लब जशपुर की टीम 12 ओवरों में 135 का स्कोर बनाया जिसका पीछा करते हुए भिलाई की पूरी टीम आधा स्कोर तक ही पहुंच पाई और महारानी क्रिकेट क्लब जशपुर की टीम ने 65 रनों के बड़े अंतर से एकतरफा जीत हासिल किया। साथ इस प्रतियोगिता का विजेता बनकर 1लाख रुपए की इनामी राशि भी जीत लिया।


महारानी क्रिकेट क्लब इचकेला टीम के सदस्यों ने इस जीत का श्रेय सभी जशपुर वासियों को दिया है। साथ ही हास्टल अधीक्षिका श्रीमती पंडरी बाई, शंकर सोनी जी , सहित तमाम लोगों ने रानी दुर्गावती क्रिकेट क्लब को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका यह प्रतियोगता बालिकाओं की प्रतिभा को आगे लाने में अहम भूमिका निभा रहा है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
16.7 ° C
16.7 °
16.7 °
61 %
1.6kmh
13 %
Wed
17 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular