HomeUncategorized​ठगी के मास्टरमाइंड को झटका! Jashpur Police ने फर्जी फाइनेंस रैकेट के...

​ठगी के मास्टरमाइंड को झटका! Jashpur Police ने फर्जी फाइनेंस रैकेट के दो और सदस्यों को किया गिरफ्तार….


जशपुर: जशपुर पुलिस ने धोखाधड़ी और जालसाजी के एक बड़े मामले में दो और फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी ठगी की गई मोटरसाइकिलों की खरीद-फरोख्त में शामिल थे। इस मामले में पुलिस पहले ही तीन मुख्य आरोपियों को जेल भेज चुकी है।


क्या है मामला?
कोतबा निवासी आशीष शर्मा ने 12 अगस्त 2024 को पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें एक आरसी बुक मिली है, जिसमें एक वाहन (CG 29 AG 1344) का रजिस्ट्रेशन उनके नाम पर है, जबकि उन्होंने कोई वाहन नहीं खरीदा है। जांच में पता चला कि उनके द्वारा स्कूटी की डिक्की में रखे गए दस्तावेजों की फोटोकॉपी चोरी करके उनका दुरुपयोग किया गया है।
मुख्य आरोपी शाहरुख खान और वसीम खान ने बुलेट शोरूम के मैनेजर मनीष डेविड के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए। वे चोरी किए गए दस्तावेजों का इस्तेमाल करके दूसरे लोगों के नाम पर वाहन फाइनेंस कराते थे और फिर उन्हें बेच देते थे। पुलिस ने पहले ही इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था और उनके कब्जे से 10 बुलेट और 1 स्कूटी भी जब्त की थी।


दो और आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि ठगी की गई मोटरसाइकिलों की खरीद-फरोख्त में दो और लोग शामिल हैं, जिनकी पहचान वज्जाद अली उर्फ सोनू खान और शोएब जाफर के रूप में हुई। ये दोनों अंबिकापुर के रहने वाले हैं और घटना के बाद से फरार थे।


जशपुर पुलिस की टेक्निकल टीम और मुखबिरों की मदद से लगातार इनकी तलाश की जा रही थी। आखिरकार, पुलिस ने दोनों आरोपियों को अंबिकापुर से हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।


इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी बृजेश यादव, प्रधान आरक्षक अजय खेस, और आरक्षक अभय चौबे, बूटा सिंह, अमित साय और दीपक टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27 ° C
27 °
27 °
31 %
2.7kmh
0 %
Thu
28 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular