HomeUncategorizedधर्मांतरित परिवारों की घरवापसी: प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में 'सनातन...

धर्मांतरित परिवारों की घरवापसी: प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में ‘सनातन धर्म’ में वापसी…

सक्ती, छत्तीसगढ़: श्रावण मास के अंतिम सोमवार को, सक्ती जिले के जोबा आनंद शीला आश्रम में एक महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम ‘शिव शक्ति रूद्र महाभिषेक’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, धर्म सेना मातृशक्ति, सक्ती के तत्वावधान में 35 धर्मांतरित परिवारों ने प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के प्रयासों से सह-सम्मान सनातन धर्म में वापसी की।

यह कार्यक्रम तुर्रीधाम स्थित शिव मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ शुरू हुआ। इसके बाद, मुख्य अतिथि प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने मंदिर समिति और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आश्रम के विकास और सामाजिक सहयोग पर चर्चा की।भव्य रुद्राभिषेक और घर वापसी समारोहजोरा धाम आश्रम परिसर में हुए मुख्य कार्यक्रम में, विद्वान आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने इस दिव्य अनुष्ठान में उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस समारोह का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा 35 परिवारों की घर वापसी रही।

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पूजनीय संतों की उपस्थिति में इन परिवारों के पैर धोकर उन्हें पुनः सनातन धर्म में शामिल किया। इस भावपूर्ण कार्य ने सभी की सराहना बटोरी।प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का संबोधनघर वापसी अभियान के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, “सनातन को नष्ट करने वाले धर्मांतरण के एजेंटों ने दुर्ग में जनजाति बेटियों का धर्म परिवर्तन करके उन्हें मानव तस्करी के जाल में फंसाया है, जिन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया। इस मामले की एनआईए या सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि इन पर सख्त कार्रवाई हो सके। आज का यह घर वापसी कार्यक्रम उन शैतानी शक्तियों के खिलाफ एक आंदोलन की शुरुआत है।

“उन्होंने आगे कहा, “आज इन 35 परिवारों की घर वापसी के साथ, उनकी आत्माओं का पुनरुद्धार हुआ है, जो राष्ट्र के पुनर्जीवन का आधार है।”जूदेव ने समाज को एकजुट होने का संदेश देते हुए कहा, “आज का आयोजन यह दिखाता है कि जब समाज एक साथ मिलकर खड़ा होता है, तो धर्मांतरण जैसे संकटों का समाधान स्वतः ही निकल आता है। जो 35 परिवार आज वापस सनातन की गोद में लौटे हैं, यह धर्म की विजय है और हमारे अभियान का सार भी।

“इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कथा वाचिका दीदी प्रज्ञा भारती, झोबा आश्रम के संरक्षक स्वामी दिव्यानंद जी, स्वामी कौशलेन्द्र कृष्ण महाराज, अंजू जयनारायण गबेल, आयुष शर्मा, परमहंस अग्रज जी, कपिल शास्त्री, आचार्य राकेश जी, राजा सक्ती धर्मेंद्र सिंह और कई अन्य धर्माचार्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
21 %
1.4kmh
0 %
Wed
26 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular