HomeUncategorizedनवा रायपुर बनेगा देश का नया एजुकेशन और आईटी हब साय कैबिनेट...

नवा रायपुर बनेगा देश का नया एजुकेशन और आईटी हब साय कैबिनेट मे कई बड़े फैसले….. पढ़िये पूरी खबर


रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में राज्य के भविष्य को नई दिशा देने वाले कई क्रांतिकारी निर्णय लिए गए, जिनमें शिक्षा, तकनीक और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर विशेष जोर दिया गया है।


सरकार ने नवा रायपुर को एक राष्ट्रीय स्तर के एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रतिष्ठित संस्था श्री विले पारले कलावनी मंडल (SVKM) को सेक्टर-18 में लगभग 40 एकड़ भूमि आवंटित करने की स्वीकृति दी है। यहाँ विख्यात ‘नरसी मोंजी प्रबंधन अध्ययन संस्थान’ (NMIMS) की स्थापना की जाएगी, जिसे 90 वर्षों की लंबी लीज पर दिया गया है। 1934 से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय इस संस्था की वैश्विक साख और इसकी उत्कृष्ट रैंकिंग को देखते हुए यह माना जा रहा है कि इससे छत्तीसगढ़ के छात्रों को अब प्रबंधन और उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा।


तकनीकी और औद्योगिक विकास को रफ्तार देने के लिए राज्य सरकार ने सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) के साथ हाथ मिलाया है। इसके तहत नवा रायपुर में चार नए उद्यमिता केंद्र खोले जाएंगे जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मेडटेक, स्मार्ट सिटी और स्मार्ट एग्री जैसे आधुनिक विषयों पर केंद्रित होंगे। यह साझेदारी अगले पांच वर्षों में सैकड़ों स्टार्टअप्स को जन्म देगी। विशेष रूप से एक ‘इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एवं विकास केंद्र’ की स्थापना की जाएगी, जो स्थानीय उद्यमियों और MSME इकाइयों को अपने उत्पादों के प्रोटोटाइप तैयार करने में तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।


स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कैबिनेट ने राज्य की बुनियादी चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करने का संकल्प लिया है। अब जिला अस्पतालों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक लैब सेवाओं का कायाकल्प किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर नागरिक को उसके घर के पास ही मानक स्तर की गुणवत्तापूर्ण जांच सुविधाएं मिलें। इसके अलावा, बैठक में वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए नई आबकारी नीति के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी गई है, जिससे संबंधित आगामी प्रक्रियाओं के लिए विभाग को अधिकृत किया गया है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
21.4 ° C
21.4 °
21.4 °
43 %
3.1kmh
12 %
Wed
20 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular