HomeUncategorizedनाबालिक बालिका से छेड़छाड़ कर, मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने...

नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ कर, मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल


जशपुर। जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना बगीचा क्षेत्र की एक नाबालिक बालिका के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोपी समीर गयार (उम्र 22 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।


यह है पूरा मामला:
थाना बगीचा में दिनांक 23.10.2025 को क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय नाबालिक बालिका ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, दिनांक 21/10/2025 की शाम करीब सात बजे वह अपनी एक सहेली के साथ पैदल अपने घर लौट रही थी। तभी पीछे से एक मारुति इको गाड़ी में तीन युवक आए, जो बालिका के पूर्व परिचित थे। उन्होंने बालिकाओं को घर छोड़ने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लिया।


कुछ दूर चलने पर, गाड़ी में असहज महसूस होने पर पीड़िता रास्ते में गाड़ी से उतर गई। उसे उतरता देख, गाड़ी में सवार युवकों में से आरोपी समीर गयार भी उतर गया। जबकि अन्य युवक उसकी सहेली को उसके घर छोड़कर चले गए।


पीड़िता जब पैदल अपने घर की ओर जा रही थी, तभी आरोपी समीर गयार उसका पीछा करते हुए उसके साथ जबरदस्ती छेड़खानी का प्रयास करने लगा। बालिका द्वारा विरोध करने पर, आरोपी समीर गयार ने उससे मारपीट की और उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, जिससे उसके गले, होंठ और सिर के पिछले हिस्से में चोट आई। पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी समीर गयार मौके से फरार हो गया।


पुलिस की कार्रवाई:
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बगीचा में आरोपी समीर गयार (उम्र 22 वर्ष) के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) (चोट पहुँचाना), 74 (स्त्री की लज्जा भंग करने के आशय से हमला), 75(2) (महिला से क्रूरता) और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 (यौन उत्पीड़न के लिए दंड) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी समीर गयार को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है, जिसे अब न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान:
मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने नाबालिक युवती की लिखित शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि जशपुर पुलिस महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है और अपराध में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
13 ° C
13 °
13 °
75 %
1.8kmh
1 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °
Tue
30 °

Most Popular