HomeUncategorizedपत्थलगांव में बुलेट मोटर साइकिल चोरी का मामला: चोर भुवन सिंह गिरफ्तार,...

पत्थलगांव में बुलेट मोटर साइकिल चोरी का मामला: चोर भुवन सिंह गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जशपुर/पत्थलगांव: जशपुर पुलिस ने पत्थलगांव थाना क्षेत्र से चोरी हुई एक रॉयल इनफील्ड बुलेट मोटर साइकिल के साथ चोर को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान भुवन सिंह (उम्र 21 वर्ष, निवासी भूसू, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा) के रूप में हुई है, जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर, शशि मोहन सिंह, ने बताया कि पत्थलगांव क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी के मामले में पुलिस को चोर को पकड़ने में कामयाबी मिली है।

घटना का विवरण * शिकायतकर्ता: प्रार्थी विनोद रोहिला, निवासी पत्थलगांव। * घटना की तारीख: 19/20 जुलाई 2025 की रात। * स्थान: बस स्टैंड पत्थलगांव स्थित प्रार्थी की दुकान ‘शू वर्ल्ड’ के सामने। * चोरी गई संपत्ति: रॉयल इनफील्ड बुलेट मोटर साइकल, क्रमांक CG13AY1810।प्रार्थी विनोद रोहिला ने दिनांक 21.07.25 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19.07.25 की रात लगभग 08:30 बजे उन्होंने अपनी बुलेट मोटर साइकिल दुकान के सामने खड़ी की थी। अगली सुबह 20.07.25 को देखा तो मोटर साइकिल गायब थी। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी।पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी * अपराध पंजीबद्ध: प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जाँच शुरू की गई। (यह धारा चोरी के लिए दंड का प्रावधान करती है।) * मुखबिर की सूचना: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सीतापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम भूसु का रहने वाला भुवन सिंह नामक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की बुलेट मोटर साइकिल पर घूम रहा है। *

गिरफ्तारी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देश पर थाना पत्थलगांव की पुलिस टीम ने ग्राम भूसु पहुंचकर आरोपी भुवन सिंह को उसके घर से हिरासत में लिया और चोरी की गई बुलेट मोटर साइकिल को बरामद कर लिया।पुलिस की पूछताछ में आरोपी भुवन सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पर्याप्त सबूतों के आधार पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

टीम की भूमिकाइस कार्रवाई में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव और आकाश कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
17.3 ° C
17.3 °
17.3 °
59 %
2.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular