HomeUncategorizedपुलिस को देख भागना महंगा पड़ा; पंडरा पाठ में अवैध 10 क्विंटल...

पुलिस को देख भागना महंगा पड़ा; पंडरा पाठ में अवैध 10 क्विंटल धान सहित पिकअप चालक गिरफ्तार….


जशपुर नगर;पुलिस ने जिले में अवैध रूप से धान परिवहन के विरुद्ध अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए पंडरा पाठ चौकी क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है।
दिनांक 30.11.2025 को चौकी पंडरा पाठ क्षेत्रांतर्गत पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी।
तभी सन्ना की ओर से आ रहे एक पिकअप वाहन क्रमांक JH -07-M -9272 के चालक ने पुलिस को देखते ही गाड़ी वापस मोड़कर भागने की कोशिश की।


संदेह होने पर, चौकी पंडरा पाठ पुलिस ने तत्काल पिकअप का पीछा किया और उसे रोका।
तलाशी लेने पर, वाहन के अंदर अवैध रूप से 10 क्विंटल धान से भरी बोरियां मिलीं।
चालक की पहचान आनंद यादव (उम्र 30 वर्ष), निवासी भादू, थाना सन्ना के रूप में हुई, जिसने स्वयं को ही वाहन का मालिक बताया।


वह धान परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
जिस पर पुलिस ने धान सहित पिकअप वाहन को जब्त करते हुए, अग्रिम जाँच और कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस अवैध धान परिवहन पर सतत निगरानी रखी हुई है और पकड़े गए माल को अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है।


कार्रवाई में चौकी प्रभारी पंडरा पाठ उप निरीक्षक सतीश कुमार सोनवानी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27 ° C
27 °
27 °
31 %
2.7kmh
0 %
Thu
28 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular