HomeUncategorizedबिग ब्रेकिंग:सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी मामले में युवती गिरफ्तार, मंत्री और...

बिग ब्रेकिंग:सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी मामले में युवती गिरफ्तार, मंत्री और विधायक पर किया था आपत्तिजनक पोस्ट…

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी मामले में युवती गिरफ्तार, मंत्री और विधायक रामकुमार टोप्पो पर किया था आपत्तिजनक पोस्ट

सीतापुर: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रदेश के मंत्री और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक युवती को भारी पड़ गया। सीतापुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवती आकांक्षा टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवती आकांक्षा टोप्पो ने पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर विधायक रामकुमार टोप्पो के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र पोस्ट साझा किए थे। इन पोस्ट्स में इस्तेमाल की गई भाषा और सामग्री को लेकर स्थानीय स्तर पर काफी आक्रोश देखा जा रहा था।विधायक समर्थकों और स्थानीय नागरिकों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से की गई, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।पुलिस की कार्रवाईमामले की गंभीरता को देखते हुए सीतापुर पुलिस ने युवती के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया।

पुलिस ने डिजिटल सबूतों के आधार पर युवती को ट्रैक किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।आरोप: मंत्री एवं स्थानीय विधायक की छवि धूमिल करने और सामाजिक वैमनस्य फैलाने का प्रयास।पुलिस का बयान: पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी जनप्रतिनिधि या व्यक्ति के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग कानूनन अपराध है और ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

सोशल मीडिया पर निगरानीइस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारी से करें। किसी भी व्यक्ति की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाली पोस्ट डालने या उसे फॉरवर्ड करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
16.7 ° C
16.7 °
16.7 °
61 %
1.6kmh
13 %
Wed
17 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular