HomeUncategorizedबिग ब्रेकिंग: कैलाश गुफा में वृद्ध अनुयायी से मारपीट पर बवाल, 5...

बिग ब्रेकिंग: कैलाश गुफा में वृद्ध अनुयायी से मारपीट पर बवाल, 5 अक्टूबर को होगी विशाल आमसभा

जशपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कैलाश गुफा में एक वृद्ध अनुयायी के साथ हुई कथित मारपीट की घटना ने पूरे सनातन संत समाज को झकझोर कर रख दिया है। घटना के विरोध में पाठ क्षेत्र के हजारों अनुयायियों में गहरा आक्रोश है, जिन्होंने अब न्याय और पारदर्शिता के लिए 5 अक्टूबर 2025 को कैलाश गुफा परिसर में एक विशाल आमसभा आयोजित करने का निर्णय लिया है।


क्या है पूरा मामला?
घटना 21 सितंबर 2025 (रविवार) की बताई जा रही है। पाठ क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता सियाराम यादव (निवासी पकरीटोली सरधापाठ) के साथ, कथित रूप से पुजारी आवास परिसर में ही सनातन संत समाज के अध्यक्ष बभ्रुवाहन सिंह के पुत्र राजू सिंह द्वारा मारपीट की गई और उन्हें धमकी दी गई।
इस अपमानजनक कृत्य के बाद, सैकड़ों गांवों के हजारों अनुयायियों ने 23 सितंबर को ग्राम पकरीटोली में एक आपात बैठक आयोजित की। इस बैठक में घटना की कड़ी निंदा करते हुए तीर्थ स्थल के प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाए गए। श्रद्धालुओं का कहना है कि कैलाश गुफा सिर्फ एक मंदिर नहीं बल्कि उनकी आस्था का केंद्र है, और वहां हुई यह घटना असहनीय है।


आमसभा में जुटेंगे गहिरा गुरु महाराज के अनुयायी
न्याय और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, 5 अक्टूबर 2025 (रविवार) को दोपहर 11 बजे कैलाश गुफा परिसर में विशाल आमसभा आयोजित की जाएगी। इसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न गांवों, नगरों और शहरों से गहिरा गुरु महाराज के अनुयायी, सनातन संत समाज के पदाधिकारी, संस्था प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि और समाज के प्रमुख मुखिया उपस्थित रहेंगे। आमसभा में प्रमुख मुद्दों पर ठोस रणनीति के साथ कड़े प्रतिकार की तैयारी है।


संत समाज की प्रमुख मांगें
संत समाज ने इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन और संबंधित संस्थाओं के समक्ष कई प्रमुख मांगें रखी हैं, जिन पर वे लामबंद हो गए हैं:

  • 21 सितंबर को सियाराम यादव के साथ हुई मारपीट की जांच और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई।
  • कैलाश गुफा मंदिर का मुख्य पट तुरंत खोले जाने की मांग।
  • तीर्थ स्थल परिसर में हो रहे कथित अनैतिक कृत्यों पर रोक और उनकी गहन जांच।
  • मंदिर संचालन की व्यवस्था में व्यापक सुधार और पारदर्शी प्रबंधन की स्थापना।
  • मंदिर के समीप संस्था की भूमि से जुड़े विवाद पर चर्चा और समाधान।
  • प्रशासन से तत्काल संज्ञान की मांग

  • सनातन समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर, एसपी समेत उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी देकर तत्काल न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर तत्काल ध्यान नहीं दिया गया और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करेंगे। फिलहाल, संत समाज के लोग 5 अक्टूबर को होने वाली इस महत्वपूर्ण आमसभा की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
17.3 ° C
17.3 °
17.3 °
59 %
2.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular