HomeUncategorizedबिग ब्रेकिंग जशपुर : आज सावन के दूसरे सोमवार, बरटोली के बूढ़ा...

बिग ब्रेकिंग जशपुर : आज सावन के दूसरे सोमवार, बरटोली के बूढ़ा महादेव मंदिर में नंदी महाराज पी रहे जल और दूध सैकड़ों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु…

बरटोली,जशपुर : सावन के दूसरे सोमवार को बरटोली स्थित बूढ़ा महादेव मंदिर में एक अद्भुत और अविश्वसनीय घटना सामने आई है, जिसने श्रद्धालुओं को हैरत में डाल दिया है। मंदिर में स्थापित नंदी महाराज की प्रतिमा द्वारा पानी और दूध पीने का चमत्कार देखा गया, जिसके बाद देर रात तक मंदिर में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा।

जैसे ही यह खबर फैली, लोग अपने घरों से पानी और दूध लेकर मंदिर पहुंचने लगे और नंदी महाराज को अर्पित करने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब जल या दूध नंदी महाराज के मुख के पास लाया जा रहा था, तो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वे उसे ग्रहण कर रहे हैं। इस अलौकिक दृश्य को देखकर हर कोई अचंभित रह गया।

इस घटना को लेकर श्रद्धालुओं में तीव्र कौतूहल और श्रद्धा का भाव देखने को मिल रहा है। कोई इसे साक्षात भगवान शिव का आशीर्वाद मान रहा है, तो कोई इसे एक अद्भुत चमत्कार। देर रात में भी मंदिर परिसर में ‘जय भोलेनाथ’ के जयकारे गूंज रहे और भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं।

लोग इस घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद करते भी दिखे।फिलहाल, इस घटना के पीछे का वैज्ञानिक कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। यह घटना बरटोली और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
29 %
2.7kmh
48 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular