HomeUncategorizedबेटे ने  ही की अपनी ही मां की टांगी से मारकर कर...

बेटे ने  ही की अपनी ही मां की टांगी से मारकर कर वीभत्स तरीके से निर्मम हत्या, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को लिया हिरासत में…


जशपुर/प्रखर संवाद न्यूज़ : कुनकुरी थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर मुहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक बेटे ने अपनी ही माँ की टांगी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी जीत राम (27) ने अपनी माँ गुल्ला बाई (62) पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह करीब 7 बजे की है। आरोपी के भाई ने पुलिस को सूचना दी कि जीत राम जो कुछ दिन पहले ही केरल से लौटा था, अचानक गुस्सा करने लगा था और बिना बात के कांपने लगता था। परिवार ने उसका झाड़-फूंक से देसी इलाज भी करवाया था। मंगलवार की सुबह जीत राम अचानक घर में रखी टांगी लेकर ‘सबको मार दूंगा’ कहने लगा। डरकर परिवार के बाकी सदस्य एक कमरे में छिप गए। इसी दौरान, उसने अपनी माँ पर टांगी से हमला कर दिया।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को आरोपी को पकड़ने में काफी मुश्किल हुई, क्योंकि वह टांगी लेकर शव के पास बैठा था और जो भी पास आता उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। वह इस दौरान गाना भी गा रहा था। आखिरकार, तीन पुलिसकर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे दबोच लिया और हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी जब्त कर ली।


पुलिस ने बताया कि पहली नज़र में आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है।


इस मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक मनोज साहू, प्रधान आरक्षक रामानुज पांडे, छवि कांत, अरविंद साय, दलेश्वर यादव, आरक्षक नंदलाल यादव, भूपेंद्र यादव चंद्रशेखर बंजारे और रवेंद्र प्रजापति की अहम भूमिका रही है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
16.7 ° C
16.7 °
16.7 °
61 %
1.6kmh
13 %
Wed
17 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular