HomeUncategorizedब्रेकिंग न्यूज़: जशपुर के मधुबन टोली में नाली में मिलीं संदिग्ध हड्डियां,...

ब्रेकिंग न्यूज़: जशपुर के मधुबन टोली में नाली में मिलीं संदिग्ध हड्डियां, मोहल्ले में भारी आक्रोश…

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के मधुबन टोली इलाके में एक किराए के मकान की नाली में संदिग्ध हड्डियां मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद से स्थानीय निवासियों में भारी नाराजगी और आक्रोश देखा जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, मधुबन टोली स्थित एक मकान, जो अजय सोनी का बताया जा रहा है, उसकी नाली में आज संदिग्ध हड्डियां देखी गईं। जैसे ही यह खबर मोहल्ले में फैली, बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्र हो गए। हड्डियों की प्रकृति संदिग्ध होने के कारण क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग घटना से आक्रोशित मोहल्ले वालों ने मकान मालिक अजय सोनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस तरह संदिग्ध स्थिति में हड्डियां मिलना किसी गंभीर लापरवाही या संदिग्ध गतिविधि की ओर इशारा करता है।

प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि पुलिस तुरंत मामले की जांच शुरू करे।हड्डियों की फॉरेंसिक जांच कराई जाए ताकि स्पष्ट हो सके कि ये किसकी हैं।मकान मालिक अजय सोनी पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाए।पुलिस की भूमिकासूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने की खबर है। पुलिस ने फिलहाल हड्डियों को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।इस घटना के बाद से मधुबन टोली में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि उक्त मकान में कौन किराएदार रह रहे थे और इन हड्डियों का स्रोत क्या है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
16.7 ° C
16.7 °
16.7 °
61 %
1.6kmh
13 %
Wed
17 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular