HomeUncategorizedभक्ति के रंग में रंगा कोतवाली परिसर: धूमधाम से मनाया गया पंचमुखी...

भक्ति के रंग में रंगा कोतवाली परिसर: धूमधाम से मनाया गया पंचमुखी हनुमान मंदिर का तीसरा स्थापना दिवस…

जशपुर/सिटी कोतवाली | 17 जनवरी, 2026शहर के सिटी कोतवाली परिसर में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर का तीसरा स्थापना दिवस आज पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर सामूहिक रूप से संकटमोचन की आराधना की।

विधि-विधान से हुई पूजा-अर्चनास्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सुबह से ही मंदिर परिसर को फूलों और विद्युत झालरों से भव्य रूप से सजाया गया था। पंडितों के सानिध्य में विशेष पूजन, हवन और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। आयोजन में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर आरक्षक स्तर तक के कर्मचारियों ने सपरिवार सम्मिलित होकर क्षेत्र की शांति और खुशहाली की कामना की।

विशाल भंडारे का आयोजन मध्याह्न की आरती के पश्चात मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस महाप्रसाद के वितरण में पुलिस कर्मियों ने स्वयं सेवा दी। भंडारे में न केवल पुलिस विभाग के लोगों ने, बल्कि शहर के आम नागरिकों और राहगीरों ने भी बड़े उत्साह के साथ प्रसाद ग्रहण किया।सौहार्द और टीम वर्क का संदेशकार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विभाग में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आपसी समन्वय बढ़ता है। कोतवाली परिसर का यह मंदिर न केवल पुलिसकर्मियों के लिए बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी अटूट आस्था का केंद्र बन चुका है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
21.4 ° C
21.4 °
21.4 °
43 %
3.1kmh
12 %
Wed
20 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular