HomeUncategorizedमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वीकृत किए 58 लाख, जिले के तेरह गांवो...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वीकृत किए 58 लाख, जिले के तेरह गांवो में बिखरेगी सुशासन की रोशनी, अंधेरे से मुक्ति दिलाने सीएम की पहल पर ग्रामीणों ने जताया आभार

जशपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ग्रामीणों की इस समस्या को दूर कर दी। सीएम साय ने जिले के कांसाबेल ब्लॉक के ग्राम पूसरा, पोंगरो, कांसाबेल, बाँसबहार, चोगरीबहार, देवरी, दोकड़ा, सारूकछार, बटईकेला, नरियलडांड, फरसाजुड़वाईन, खूंटीटोली, बेलटोली के कई आश्रित बस्तियों,मजरा टोली में अधूरे पड़े विद्युतीकरण के काम को पूरा कराने के लिए 58 लाख रुपए की स्वीकृति देते हुए राशि जारी कर दी है, जिसके बाद इन बस्तियों में विद्युत केबल तार लगाकर ग्रामीणों को अंधेरे से मुक्ति दिलाने का कार्य शुरू हो गया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संज्ञान में जैसे ही जिले काँसाबेल ब्लाक में अधूरे पड़े विद्युतीकरण के काम का मामला आया, उन्होंने इसे पूरा कराने के लिए विभाग की निर्देशित कर किया था।

ग्रामीणों ने जताया मुख्यमंत्री साय का आभार

विद्युतीकरण कार्य को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा 58 लाख रूपये की स्वीकृति देकर उन्हें अंधेरे से मुक्ति मिलने के बाद ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। ग्रामीणों ने वर्षों की समस्या को दूर करने के लिए सीएम साय का आभार जताया है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
43 %
4.4kmh
0 %
Thu
22 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular