HomeUncategorizedमेडरपाठ में श्रीराम कथा की बयार, परमात्मा नंद महाराज की वाणी से...

मेडरपाठ में श्रीराम कथा की बयार, परमात्मा नंद महाराज की वाणी से केवट प्रसंग सुन भावुक हुए श्रद्धालु, उमड़ा जनसैलाब…..

जशपुर/ बगीचा: जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरापाठ के मेडरपाठ में इन दिनों भक्ति और अध्यात्म का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। यहाँ आयोजित भव्य श्रीराम कथा के पांचवें दिन धर्म प्रेमियों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा, जिससे पूरा पंडाल छोटा नजर आने लगा। अपनी आस्था और अटूट श्रद्धा के कारण दूर-दराज के गांवों से हजारों राम भक्त कथा श्रवण के लिए पहुंचे और प्रभु की महिमा का गुणगान किया। वर्तमान में मेडरपाठ का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय और मंगलकारी हो गया है।

इस भव्य आयोजन में परम शक्ति धाम, गोरखपुर पेंडरा रोड (छत्तीसगढ़) के पीठाधीश्वर पूज्य पाद श्री श्री परमात्मानंद महाराज जी अपनी ओजस्वी और सुमधुर वाणी से भक्तों को मानस का रसपान करा रहे हैं। कथा के पांचवें दिन महाराज जी ने जब प्रभु श्री रामचंद्र, माता सीता और लक्ष्मण के वनवास जाने के प्रसंग की शुरुआत की, तो पूरा वातावरण शांत और भावुक हो गया। महाराज जी ने ‘केवट प्रसंग’ की व्याख्या करते हुए बताया कि किस तरह एक साधारण से दिखने वाले केवट ने अपनी चतुराई और अटूट प्रेम से साक्षात ब्रह्म को अपने प्रेम के वश में कर लिया।

उन्होंने चौपाई ‘अति आनन्द उमंगी अनु रागा, चरण सरोज पाखरन लागा’ के माध्यम से केवट की उस मानसिक दशा का वर्णन किया, जब वह प्रभु के चरण पखारते हुए आनंद के अतिरेक में डूबा हुआ था। महाराज जी ने बताया कि केवट ने न केवल प्रभु को नाव से गंगा पार कराया, बल्कि अपनी निस्वार्थ सेवा से प्रभु के हृदय में भी स्थान बना लिया।

कथा की विशेषता यह है कि यहाँ प्रतिदिन प्रभु की लीलाओं को मनमोहक और सजीव झांकियों के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है, जिसे देखकर भक्त मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। संध्या आरती के अवसर पर क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

आयोजन समिति ने जानकारी दी कि यह आध्यात्मिक महोत्सव 27 जनवरी तक निरंतर जारी रहेगा। आगामी सोमवार को इस महायज्ञ के दौरान विशेष धार्मिक संस्कार भी संपन्न कराए जाएंगे, जिसमें सामूहिक यज्ञोपवीत (जनेऊ) संस्कार और कर्णवेध संस्कार मुख्य रूप से शामिल हैं।

इन संस्कारों में सम्मिलित होने के इच्छुक परिवार समिति से संपर्क कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। साथ ही, यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ हजारों लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। आयोजन समिति ने समस्त क्षेत्रवासियों और धर्म प्रेमियों से इस पुण्यमयी कथा और भंडारे में सपरिवार सम्मिलित होने की भावभरी अपील की है।

इनमें मुख्य रूप से पंडरापाठ भाजपा मंडल अध्यक्ष देवलाल, उपसरपंच दिलीप, सन्ना मंडल अध्यक्ष आनंद यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिशंकर यादव, नरेंद्र यादव, राजकुमार यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
21 %
1.4kmh
0 %
Wed
26 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular