HomeUncategorizedराष्ट्रीय गीत 'वन्दे मातरम्': त्याग, बलिदान और एकता का महामंत्र : प्रो....

राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’: त्याग, बलिदान और एकता का महामंत्र : प्रो. अमरेन्द्र, वंदे मातरम् ‘ की धुन में रंगा महाविद्यालय परिवार”


जशपुर नगर / 7 नवंबर 2026 स्वाधीनता आंदोलन के उद्घोष के साथ देशभक्ति और नवजागरण की चेतना का संचार करने वाली, बंगाल के प्रबुद्ध साहित्यकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की लेखनी से नि:सृत और गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की धुन से सज्जित, राष्ट्रगीत से सम्मानित ‘वंदे मातरम्’ गीत की रचना के 150 वीं वर्षगांठ पर शासकीय राम भजन राय एन.ई. एस. महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थाप्रमुख डॉ. अमरेंद्र, सभी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय, नई दिल्ली, की मंशा और निर्देश के अनुरूप महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती सेमिनार हॉल में 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक वर्षभर चलने वाले इस राष्ट्रव्यापी उत्सव की औपचारिक शुरुआत का सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को संबोधित करते हुए इस गीत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और उसके महत्त्व को रेखांकित करते हुए अपनी बात रखी। वस्तुतः हमारी आजादी का इतिहास केवल एक दस्तावेज मात्र नहीं, अपितु उस स्याही में हमारे वीर क्रांतिकारियों के लहू का रंग भी मिला है। आजादी के इस महासंग्राम में ऊर्जा का संचार करने वाली ये पंक्तियां आज भी राष्ट्रीयता की भावना को जगाने वाली हैं जो हमें एक दूसरे से जोड़ता है। यह केवल एक गीत नहीं अपितु हमारी अदम्य भावना का प्रतीक है ,जो कभी नहीं मरती।


कार्यक्रम के प्रसारण के बाद श्री बोध प्रकाश राठौर (अतिथि सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र) तथा छात्र श्री करमा व शिवम् शुक्ला की अगुवाई में राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया। प्राचार्य डॉ अमरेंद्र ने इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजन की निरंतरता को बनाए रखना की अपील की। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापकगण, अतिथि सहायक प्राध्यापक कार्यालयीन स्टाफ और विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

कार्यक्रम की संयोजक सुश्री कीर्ति किरण केरकेट्टा ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 150 वीं वर्षगांठ के प्रथम चरण (07/11/2025 से 14/011/2025) में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पोस्टर निर्माण, प्रश्नोत्तरी, वाद- विवाद, निबंध प्रतियोगिता के साथ ‘वंदे मातरम् ‘को समर्पित विशेष सभाओं तथा देशभक्ति आधारित संगीतमय कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

प्रतिदिन प्रात 10:30 बजे राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन महाविद्यालय के मंच के सामने किया जाएगा। तकनीकि संयोजक के रूप में सुश्री अंजिता कुजूर (सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर विज्ञान) और श्री सुनील चौहान के साथ समिति के सदस्यों- सुश्री आइलिन (सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र) मनोरंजन कुमार(क्रीड़ा अधिकारी) एवं डॉ.आनंदराम पैंकरा ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
10.5 ° C
10.5 °
10.5 °
45 %
2.3kmh
90 %
Sun
25 °
Mon
25 °
Tue
26 °
Wed
26 °
Thu
24 °

Most Popular