HomeUncategorizedविकासखंड बगीचा जिला जशपुर की बेटी सुश्री शालिनी गुप्ता दिल्ली में होगी...

विकासखंड बगीचा जिला जशपुर की बेटी सुश्री शालिनी गुप्ता दिल्ली में होगी सम्मानित – शालिनी गुप्ता को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मॉरिशस के महामहिम राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

छत्तीसगढ़/जशपुर। जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड निवासी शालिनी गुप्ता का चयन प्रतिष्ठित संस्था निफा (नेशनल इंटीग्रेशन फॉर आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट) के सिल्वर जुबली समारोह में सम्मान के लिए किया गया है। यह समारोह 21 सितम्बर को राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम, प्रगति मैदान में आयोजित होगा।

शालिनी को उनके सामाजिक सरोकारों एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए मॉरिशस के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्हें यंग सोशल चेंजमेकर अवार्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस (इंग्लैंड) सर्टिफिकेट, मोमेंटो और ₹10,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

शालिनी ने जिला प्रशासन, यूनिसेफ, NYKS और NSS,, रामकृष्ण आश्रम,रौनियार दर्पण जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य किया है। उन्होंनें महिला सशक्तिकरण, रक्तदान, वृक्षारोपण,बाल संरक्षण जैसे विषयों पर स्वयंसेवकों का नेतृत्व करते हुए और सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर व्यापक कार्य किया और अब तक लाखों लोगों तक पहुँच बनाई है।
शालिनी समाज कल्याण की दिशा में निरन्तर कार्य कर रही है समाज सेवा में रुचि होने के कारण 2022 में कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडी से मास्टर ऑफ सोशल वर्क की पढ़ाई पूरी की और वर्तमान में‌ PHD कर रही है।

21 सितम्बर को दिल्ली के मुख्य कार्यक्रम के पश्चात 22 व 23 सितम्बर को करनाल में सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, वहीं अंतिम दिवस प्रतिभागियों को कुरुक्षेत्र भ्रमण कराया जाएगा।

निफा संस्था के संस्थापक प्रीतपाल सिंह पन्नू ने कहा कि “यह आयोजन युवाओं को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने और समाज परिवर्तन की दिशा में प्रेरित करने का एक ऐतिहासिक अवसर है।”

निफा की राज्य समन्वयक डॉ. प्रियंका बिस्सा ने शालिनी सहित सभी चयनित समाजसेवियों को शुभकामनाएँ दीं।

सम्मान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में तेजराम सारथी ने कहा –
“सम्मान का मतलब केवल मेडल लेना नहीं, बल्कि नई जिम्मेदारी लेना है। अब मुझे और अधिक मजबूती व हौसले के साथ समाज के लिए काम करना है।”

शालिनी के दादाजी बैजनाथ गुप्ता व माता–पिता रामनिवास गुप्ता और संतोषी गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि –
“हमारी बेटी ने गाँव और जिले का नाम रोशन किया है। यह हमारे लिए गर्व और खुशी का क्षण है।”

कला, संस्कृति और सामाजिक सरोकारों को प्रोत्साहित करने वाली प्रतिष्ठित संस्था निफा, जिसके नाम 6 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं, इस वर्ष अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण कर रही है और इसी अवसर पर यह भव्य आयोजन किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
43 %
4.4kmh
0 %
Thu
22 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular