HomeUncategorizedशादी का झांसा देकर युवती से करता था दुष्कर्म , गर्भवती...

शादी का झांसा देकर युवती से करता था दुष्कर्म , गर्भवती होने पर शादी करने से किया इंकार, पुलिस ने किया गिरप्तार ,भेजा जेल

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया

जशपुर, 08 नवंबर 2025 — जशपुर पुलिस ने महिलाओं से जुड़े गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़ क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 24 मई 2025 को अपने रिश्तेदार के यहां बगीचा क्षेत्र के एक ग्राम में शादी कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। वहीं उसकी मुलाकात आरोपी वीरेंद्र विश्वकर्मा (उम्र 21 वर्ष) से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर अनाचार किया और लगातार सात दिनों तक दुष्कर्म करता रहा।

पीड़िता के अनुसार, आरोपी के कृत्य से वह चार से पांच माह की गर्भवती हो गई। जब उसने आरोपी से शादी की बात कही, तो उसने शादी से इंकार कर दिया

इस पर थाना धर्मजयगढ़ में शून्य में अपराध दर्ज कर, चूंकि घटना स्थल थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत था, इसलिए मामला बगीचा थाने को जांच हेतु सौंपा गया। थाना बगीचा में आरोपी के विरुद्ध बी एन एस की धारा 69 के तहत अपराध क्रमांक 233/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी वीरेंद्र विश्वकर्मा को जिला सरगुजा क्षेत्र से हिरासत में लेकर बगीचा वापस लाया, पूछताछ में अपराध स्वीकार करने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक गौरव कुमार पांडे, सहायक उप निरीक्षक उमेश प्रभाकर, आरक्षक सुनील मिंज, मुकेश पांडे, और नगर सैनिक विनोद कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि —

“जशपुर पुलिस महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। बगीचा क्षेत्र में युवती के साथ शादी का झांसा ने देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
14.4 ° C
14.4 °
14.4 °
71 %
2.4kmh
0 %
Thu
14 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular