HomeUncategorizedशासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में 'राष्ट्रीय...

शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में ‘राष्ट्रीय गणित दिवस उत्सव 2025’ का भव्य शुभारंभ, पूर्व कुलपति प्रो. पी.पी. सिंह ने दिया विशेष व्याख्यान

शासकीय राम भजन राय एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जशपुर नगर में आज ‘राष्ट्रीय गणित दिवस उत्सव 2025’ का भव्य आगाज हुआ। “दैनिक जीवन में गणित” (Mathematics in Everyday Life) विषय पर आधारित यह 6 दिवसीय कार्यक्रम छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर (CCOST) के वित्तीय सहयोग से महाविद्यालय के गणित विभाग के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के पहले दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, अंबिकापुर के पूर्व कुलपति प्रोफेसर पी.पी. सिंह और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अमरेंद्र ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया।

उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अमरेंद्र ने अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों में उत्साह का संचार किया। उन्होंने ‘दैनिक जीवन में गणित’ विषय की गहराई पर बात करते हुए कहे कि “गणित केवल किताबों और सूत्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह ब्रह्मांड की भाषा है जो हमारे हर निर्णय और तर्क का आधार है।” उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी छह दिन केवल प्रतियोगिताओं के नहीं, बल्कि अपनी सोच को वैज्ञानिक और तार्किक बनाने का एक स्वर्णिम अवसर हैं।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि डॉ पी.पी. सिंह ने अपना विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। अपने सारगर्भित व्याख्यान में उन्होंने गणित और विज्ञान के अंतर्संबंधों पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को शोध और नवाचार के प्रति प्रेरित किया और बताया कि कैसे गणितीय सोच ने नोबेल पुरस्कार स्तर तक के अनुसंधानों में भूमिका निभाई है। डॉ सिंह ने अपने व्याख्यान में ‘रेगुलेटरी टी-सेल्स’ और ‘FOXP3 जीन’ की उस क्रांतिकारी खोज को समझना था, जो स्व-प्रतिरक्षी रोगों की गुत्थी सुलझाती है। उनका व्याख्यान छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक रहा। एमएससी गणित तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सुमित्रा यादव ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि, यह सत्र उनके लिए बहुत आनंददायी और ज्ञानवर्धक रहा, इस प्रकार के आयोजन से छात्र-छात्राएं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण बढ़ेगा और शोध के लिए आगे आएंगे

कार्यक्रम संयोजक डॉ. हरिकेश कुमार ने बताया कि यह आयोजन 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक चलेगा। आने वाले दिनों में गणितीय दक्षता परीक्षा, पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और मॉडल मेकिंग जैसे कई रोचक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर (CCOST)के वित्तीय सहयोग के कारण ही यह भव्य आयोजन संभव हो पाया।
इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन में गणित विभाग के अतिथि व्याख्याता अजय राजवाड़े और किरण राजवाड़े की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। उन्होंने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं और छात्रों के मार्गदर्शन में विशेष सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो.डी. आर. राठिया वनस्पति शास्त्र विभाग एवं गौतम सूर्यवंशी ने किया । राष्ट्रीय गणित दिवस सप्ताह के प्रथम दिवस में महाविद्यालय के प्रो. ज्योति तिर्की प्राणीशास्त्र, डॉ. श्रीमती सरिता निकुंज, अर्थशास्त्र , श्री प्रवीण सतपथी वाणिज्य विभाग , आइलिन एक्का रसायनशास्त्र, अंजिता कुजूर कंप्यूटर साइंस, अतिथि व्याख्याता अलका सिंह, अंजू भगत, मंजू सिदार, और बढ़ी संख्या में महाविद्यालय छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
22.5 ° C
22.5 °
22.5 °
41 %
2.6kmh
4 %
Thu
29 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular