HomeUncategorizedश्रीमंत राजा रणविजय सिंह जूदेव जी के करकमलों से हुआ संघ कार्यालय...

श्रीमंत राजा रणविजय सिंह जूदेव जी के करकमलों से हुआ संघ कार्यालय ‘प्रेरणा भवन’ का भूमि पूजन

जशपुर नगर, 10 अक्टूबर 2025
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर जशपुर नगर में संघ कार्यालय “प्रेरणा भवन” के भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह ऐतिहासिक भूमि पूजन जशपुर राजपरिवार के श्रीमंत राजा रणविजय सिंह जूदेव जी के करकमलों से सम्पन्न हुआ।

जशपुर का यह क्षेत्र वनवासी जीवन, संस्कृति और राष्ट्रभाव के संगम का प्रतीक माना जाता है। यहीं से वनवासी कल्याण आश्रम का उदय हुआ था, जो आज अखिल भारतीय स्तर पर समाज सेवा और जागरण का कार्य कर रहा है। कल्याण आश्रम और संघ दोनों ने मिलकर इस क्षेत्र में हिंदुत्व और राष्ट्रभाव के जागरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें जशपुर राजपरिवार का योगदान उल्लेखनीय रहा है।

कार्यक्रम में भूमि पूजन के पश्चात सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रेरणा भवन का निर्माण संघ के कार्य को और सशक्त करेगा तथा समाज में संगठन, सेवा और संस्कार के कार्यों को गति देगा।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, माताएं एवं बहनें उपस्थित थीं। प्रमुख अतिथियों में श्री प्रेमशंकर सिदार (क्षेत्र प्रचारक मध्य क्षेत्र), श्रीमंत राजा रणविजय सिंह जूदेव जी, माननीय जिला संघचालक राजीव रंजन नंदे जी, माननीय विधायक रायमुनी भगत जी, कृष्ण राय जी एवं विभिन्न संवैचारिक संगठनों के कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

भूमि पूजन के साथ ही प्रेरणा भवन के निर्माण का संकल्प लिया गया, जो आने वाले समय में राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरणा का केंद्र बनेगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
14.4 ° C
14.4 °
14.4 °
71 %
2.4kmh
0 %
Thu
14 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular