HomeUncategorizedसंघ के शताब्दी वर्ष का पहला आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न

संघ के शताब्दी वर्ष का पहला आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न

जशपुर, 16 अक्टूबर 2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आयोजित पहला प्रमुख कार्यक्रम — विजयादशमी उत्सव 23 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2025 तक जिलेभर में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।

जशपुर जिले के 49 मंडल एवं 6 बस्तियों में यह आयोजन संपन्न हुआ। विशेष बात यह रही कि 48 मंडल एवं बस्तियों में घोष के साथ भव्य पथ संचलन निकाला गया। इन आयोजनों में सैकड़ों गणवेशधारी स्वयंसेवकों की सहभागिता रही, जिससे कार्यक्रमों का वातावरण अनुशासन और ऊर्जावान बना रहा।

संघ के कार्यकर्ताओं ने आयोजन के माध्यम से दक्षता, अनुशासन और संगठनात्मक क्षमता का उत्कृष्ट परिचय दिया। इस अवधि में जिलेभर में गणवेशधारी स्वयंसेवकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। समाज के विभिन्न वर्गों में संघ की स्वीकार्यता और सहभागिता भी बढ़ी है।

सभी कार्यक्रमों में संघ द्वारा समाज के उत्थान हेतु प्रस्तावित “पंच परिवर्तन” पर विशेष बल दिया गया —
👉 कुटुंब प्रबोधन
👉 सामाजिक समरसता
👉 पर्यावरण संरक्षण
👉 स्व-जागरण
👉 नागरिक कर्तव्य

इन बिंदुओं के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का आह्वान किया गया।

पहले चरण के सफल आयोजन के बाद आगामी वर्षभर में 6 प्रमुख कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जो तय समय-सारणी के अनुसार विभिन्न मंडलों में सम्पन्न होंगे।

यह प्रथम आयोजन संघ के शताब्दी वर्ष की गौरवमयी यात्रा का प्रेरणादायक प्रारंभ सिद्ध हुआ है, जिसने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा, उत्साह और संगठन के प्रति समर्पण की भावना को सशक्त किया है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
13 ° C
13 °
13 °
75 %
1.8kmh
1 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °
Tue
30 °

Most Popular