HomeUncategorizedसंघ शताब्दी वर्ष पर जशपुर में 11 जनवरी को होगा भव्य युवा...

संघ शताब्दी वर्ष पर जशपुर में 11 जनवरी को होगा भव्य युवा संगम

जशपुर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर युवाओं में राष्ट्रभावना, नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक चेतना के विकास के उद्देश्य से 11 जनवरी 2026 को जशपुर नगर में एक भव्य युवा संगम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विवेकानन्द यूथ सर्कल जशपुर के तत्वधान में संपन्न होगा, जिसमें नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों युवा भाग लेंगे।

आयोजन की शुरुआत प्रातः 10 बजे होगी, जो अपराह्न 3 बजे तक चलेगी। इस दौरान युवाओं की प्रतिभा एवं बौद्धिक क्षमता को निखारने हेतु विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिताएं, वाद-विवाद, प्रश्नमंच, देशभक्ति गीत, संवाद कौशल प्रशिक्षण सहित अन्य रचनात्मक एवं प्रेरक सत्र शामिल रहेंगे।आयोजकों के अनुसार, युवा संगम का प्रमुख उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रवाद, अनुशासन, सामाजिक समरसता एवं राष्ट्र निर्माण के विचारों से जोड़ना है।

विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक सोच, नेतृत्व और टीम भावना का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा।इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में माननीय नगर संघचालक डॉ. मयंक श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे, जो युवाओं को जीवन मूल्यों, सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्र सेवा के विषय पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

विवेकानन्द यूथ सर्कल के पदाधिकारियों ने बताया कि संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित यह युवा संगम जशपुर के युवाओं को संगठित कर उन्हें समाज एवं राष्ट्र के प्रति जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। आयोजकों ने अधिक से अधिक युवाओं से इस कार्यक्रम में सहभागी बनने का आह्वान किया है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
53 %
1.9kmh
9 %
Wed
18 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular