HomeUncategorizedसरगुजा संभाग ने जीता , 25वें राज्य स्तरीय स्कूल क्रिकेट खेल का...

सरगुजा संभाग ने जीता , 25वें राज्य स्तरीय स्कूल क्रिकेट खेल का खिताब, जशपुर की खिलाड़ियों का रहा दबदबा

जशपुर नगर : 25 व राज्य स्तरीय स्कूल खेलकूद 2025 जो कंकर संभाग में संपन्न हुआ। जिसमें सरगुजा संभाग की टीम में फाइनल जीत कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया और छत्तीसगढ़ का नया चैंपियन भी बनी। इस जीत में जशपुर के लूथरन हायर सेकेंडरी स्कूल के प्लेयर्स का बहुत योगदान रहा । जिसमें आकांक्षा रानी झूमर तिर्की ,अलका रानी कुजूर , निकिता बाई ,अमीषा लकड़ा ,जिज्ञासा कुजूर, अभिलाशी बड़ा, अविना बाई ,गायत्री बाई दीपिका भगत, अंबिकापुर से अंशीका राज आर्यन और कुनकुरी से दो खिलाड़ी शामिल थे।


इस टूर्नामेंट में सरगुजा संभाग के टीम की तरफ से खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ी हमारे जशपुर ईचकेला के खिलाड़ी रहे जो एक साथ रहकर आखिरी तीन-चार वर्षो से लगातार प्रयास कर रहे हैं , लगातार प्रशिक्षण ले रहे हैं। और उसी का आज हमें परिणाम देखने को मिल रहा है कि हमारे जशपुर के खिलाड़ी राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने में सफलता प्राप्त किए है । और जशपुर जिले को गौरवान्वित किए हैं । इस प्रतियोगिता में रायपुर संभाग दुर्ग संभाग, बस्तर संभाग और बिलासपुर संभाग जैसी बड़ी-बड़ी टीम को हराकर हमारी सरगुजा संभाग ने इतिहास रच दिया है. और गोल्ड पर कब्जा किया और साथ ही छत्तीसगढ़ का नया चैंपियन भी बना है।


युवा समाज सेवी और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सूर्यकांत चन्द्रा ने बताया कि इस जीत का अहम योगदान हॉस्टल वार्डन श्रीमती पंडरी बाई , श्री शंकर सोनी और इन खिलाड़ियों के कोच श्री संतोष कुमार जी का रहा है जो लगातार प्रयास कर रहे हैं इन खिलाड़ियों के बेहतर परफॉर्मेंस को लेकर।


इससे पूर्व में भी रायगढ़ में हुए अंदर-19 महिला क्रिकेट स्कूल गेम्स में भी हमारे सरगुजा संभाग की टीम ने रायपुर संभाग की टीम को हराकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया था । जिसमें हमारे जशपुर के जिला के खिलाड़ियों वर्षा बाई, एंजेल लकड़ा, संतोषी बाई, रितु भगत, पूर्वंशी साहू ,साक्षी यादव ,रेखा बड़ा ,अजंती बाई, तुलसीका भगत एवं कुनकुरी से दो खिलाड़ी और कोतबा से मीनाक्षी यादव का योगदान सराहनीय रहा था।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
17.3 ° C
17.3 °
17.3 °
59 %
2.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular