HomeUncategorizedसाइबर अपराध पर आधारित 'खौफ- The Digital War' लघु फिल्म का निर्माण,...

साइबर अपराध पर आधारित ‘खौफ- The Digital War’ लघु फिल्म का निर्माण, SSP जशपुर निभा रहे मुख्य किरदारजागरूकता बढ़ाने के लिए जशपुर पुलिस की अनोखी पहल; एसएसपी शशि मोहन सिंह ने लिखा फिल्म का कथानक



जशपुर नगर – जशपुर पुलिस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शशि मोहन सिंह के निर्देशन में, बढ़ते डिजिटल अपराधों के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक प्रभावशाली लघु फिल्म “खौफ- The Digital War” का निर्माण कर रही है। फिल्म साइबर फ्रॉड पर आधारित है, जिसमें स्वयं एसएसपी शशि मोहन सिंह मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।


SSP बने साइबर फ्रॉड पीड़ित स्कूल टीचर
फिल्म का सबसे आकर्षक पहलू यह है कि एसएसपी शशि मोहन सिंह खुद एक साइबर फ्रॉड से पीड़ित स्कूल टीचर का किरदार निभा रहे हैं, जो फिल्म का केंद्रीय पात्र है। Tek 3 Studios द्वारा निर्मित यह फिल्म डिजिटल अरेस्ट स्कैम, ऑनलाइन बैंक धोखाधड़ी, और केवाईसी अपडेट जैसे तरीकों से हो रही ठगी के वास्तविक स्वरूपों को उजागर करेगी।


एसएसपी शशि मोहन सिंह ने इस पहल पर कहा, “डिजिटल फ्रॉड को लेकर जशपुर पुलिस लगातार कानूनी कार्यवाही कर रही है। लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कलाकारों को भी प्राथमिकता दी गई है।”


फिल्म का मुख्य उद्देश्य
वर्तमान तकनीकी युग में जहां अपराधी सरकारी अधिकारी, पुलिस, सीबीआई या बैंक अधिकारी बनकर नागरिकों को डरा-धमका कर ठग रहे हैं, ऐसे में यह फिल्म नागरिकों में यह समझ विकसित करने पर केंद्रित है कि “डिजिटल दुनिया में जागरूकता ही सुरक्षा है।” फिल्म में दर्शाया गया है कि कैसे बिना सोचे-समझे लिंक पर क्लिक करना, स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करना, या डरकर निर्णय लेना आर्थिक अपराधों को न्योता दे सकता है।


कलाकार और निर्माण टीम
फिल्म में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों, जिसमें रायपुर, दुर्ग, और कोरबा शामिल हैं, के साथ-साथ जशपुर के स्थानीय कलाकारों को भी अभिनय का मौका मिला है।

  • अभिनीत: एसएसपी शशि मोहन सिंह, आरवी सिन्हा, दीपा महंत, राम प्रकाश पाण्डेय, ऋभु समर्थ सिंह, कुंदन सिंह, प्रवीण अग्रवाल, विजय सिंह राजपूत, अंकित पांडे, आकर्ष, मनिषा, वंशिका गुप्ता, इत्यादि।

  • लेखन: फिल्म की स्टोरी एसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा लिखी गई है, स्क्रीनप्ले श्री तोरण राजपूत और डायलॉग घनश्याम ने लिखे हैं।

  • DOP (छायांकन): श्री अनुज कुमार।
    फिल्म में छत्तीसगढ़ पुलिस की साइबर सेल टीम की भूमिका, शिकायत पंजीकरण और त्वरित कार्रवाई प्रणाली को भी वास्तविक रूप में प्रस्तुत किया गया है, ताकि नागरिक सतर्क रहें और यह महसूस करें कि पुलिस उनके साथ है।
    क्या आप इस खबर को सोशल मीडिया के ल

RELATED ARTICLES
Jharkhand
broken clouds
24.5 ° C
24.5 °
24.5 °
19 %
3.7kmh
62 %
Fri
22 °
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °

Most Popular