HomeUncategorizedसूचना का अधिकार का भय दिखा,30 ग्राम पंचायत सचिवों से मांगी थी...

सूचना का अधिकार का भय दिखा,30 ग्राम पंचायत सचिवों से मांगी थी रकम, फर्जी आरटीआई एक्टिविस्ट ने, आरोपी को पुलिस ने किया गिरप्तार भेजा जेल


जशपुर/दुलदुला: जशपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी आरटीआई (सूचना का अधिकार) एक्टिविस्ट बनकर ग्राम पंचायत सचिवों को ब्लैकमेल करने और उनसे जबरन पैसे वसूलने की कोशिश करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान तरुण भारद्वाज (उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम अण्डा, जिला शक्ति) के रूप में हुई है, जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी तरुण भारद्वाज ने जनपद पंचायत दुलदुला के अंतर्गत आने वाले 30 ग्राम पंचायत सचिवों को निशाना बनाया। उसने सूचना के अधिकार की धारा (6)(3) के तहत आवेदन देकर 15वें वित्त के समस्त कार्यों से संबंधित लंबी-चौड़ी और विस्तृत जानकारी मांगी थी। जानकारी न दे पाने की स्थिति में, आरोपी ने सचिवों को फोन करके धमकाना शुरू किया। उसने साफ कहा कि या तो प्रति सचिव ₹3,000 की ‘व्यवस्था’ (रिश्वत) की जाए, अन्यथा वह RTI के तहत जानकारी निकालकर उन्हें बर्खास्त करवा देगा और जेल भेज देगा।


ग्राम पंचायत कस्तूरा जामपानी की सचिव देवकी यादव की लिखित शिकायत के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी तरुण भारद्वाज ने 18.11.25 को फोन पर धमकी देते हुए 30 सचिवों से कुल ₹90,000 की मांग की। 19.11.25 को प्रथम अपील की सुनवाई के दौरान भी आरोपी ने कार्यालय परिसर में सचिवों को धमकाया, जिससे डरकर दो सचिवों ने फोन पे के माध्यम से उसे ₹500-₹500 दे भी दिए थे।


सचिवों की रिपोर्ट पर थाना दुलदुला में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(2) के तहत जबरन वसूली का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तरुण भारद्वाज को जनपद पंचायत दुलदुला परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने पंचायत सचिवों को ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने के लिए यह योजना बनाई थी, क्योंकि उसे कहीं से जानकारी मिली थी कि RTI के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल करके अच्छी कमाई की जा सकती है।


पुलिस ने आरोपी के कब्जे से उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि उसने पहले भी कहीं और इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है या नहीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
43 %
4.4kmh
0 %
Thu
22 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular