HomeUncategorizedसेवा और संस्कार का संगम: जशपुर में वनवासी कल्याण आश्रम में वन...

सेवा और संस्कार का संगम: जशपुर में वनवासी कल्याण आश्रम में वन यात्रियों का आत्मीय स्वागत

जशपुर, 04 अक्टूबर 2025।
अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के तत्वावधान में आज जशपुर जिले के धर्मार्थ चिकित्सालय निवेदिता एवं बालक छात्रावास आस्ता में भोजन के पश्चात,
करदाना सेव का बागान छतौरी में कोलकाता से पधारे वन यात्रियों का स्नेहपूर्वक स्वागत किया गया।

इस अवसर पर माताओं, बहनों एवं भाइयों ने चाय–बिस्कुट के साथ आत्मीय सत्कार कर
सेवा, संस्कार और संगठन भावना का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
सभी उपस्थित जनों में उत्साह और आत्मीयता का वातावरण देखने को मिला।

कार्यक्रम के उपरांत सभी ने सोगड़ा आश्रम में जाकर दर्शन लाभ प्राप्त किया।
यह अवसर न केवल संगठनात्मक एकता का प्रतीक रहा, बल्कि वनवासी समाज के सेवा संस्कारों का जीवंत दर्शन भी प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत अध्यक्ष, जशपुर — गंगाराम भगत ने कहा —

“सेवा ही सच्चा संस्कार है, और संगठन ही शक्ति का आधार। वनवासी समाज की एकता और संस्कृति ही भारत की आत्मा है।”

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
17.3 ° C
17.3 °
17.3 °
59 %
2.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular