HomeUncategorizedस्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में एड्स जागरूकता पर एक दिवसीय अभियान...

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में एड्स जागरूकता पर एक दिवसीय अभियान आयोजित

     ‌ जशपुर नगर, 30 अक्टूबर। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जशपुर नगर में आज एड्स जागरूकता पर एक दिवसीय अभियान का आयोजन यूनिसेफ के संगठन व्यवस्था में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री विनोद गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया।


 इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. विजय रक्षित एवं विषय विशेषज्ञ डॉ. राजीव रंजन तिग्गा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे प्राचार्य विनोद गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आज के कार्यक्रम की आवश्यकता और उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। जशपुर जिला एड्स के मामले में संवेदनशील जिला है तथा इसका बचाव का एकमात्र उपाय है युवाओ के मध्य जागरूक अभियान चलाया जाएं। डॉ. विजय रक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि एड्स के प्रति समाज में आज भी कई भ्रांतियाँ व्याप्त हैं, जिन्हें दूर करने के लिए जानकारी और जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से सुरक्षित व्यवहार अपनाने और दूसरों को भी इस विषय में जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने जागरूकता अभियान के संबंध में बताया कि प्रारम्भ में ही कहा " डरना नहीं समझना होगा,खूले तौर पर कहना होगा, बिना झिझक के सूनना होगा,तभी एड्स से बचना होगा।"




 विषय विशेषज्ञ डॉ. राजीव रंजन तिग्गा ने विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स के कारण, संक्रमण के मार्ग, लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एड्स का संक्रमण केवल असावधानी और जानकारी की कमी से होता है, इसलिए इससे डरने की नहीं बल्कि समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान एड्स जागरूकता के संबंध में स्वरचित गीत भी प्रस्तुत किया।


कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा “एड्स से डर नहीं, जागरूकता जरूरी है” जैसे नारे लगाए गए ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जयेश सौरभ टोपनो ने किया तथा आभार व्यक्त किया शिक्षक महेश गुप्ता ने।
RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
16 ° C
16 °
16 °
37 %
2.5kmh
99 %
Sat
16 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
26 °

Most Popular