HomeUncategorized10 से 15 अक्टूबर तक चलेगा "जशपुर दर्शन 2025"; जिला प्रशासन ने...

10 से 15 अक्टूबर तक चलेगा “जशपुर दर्शन 2025”; जिला प्रशासन ने ₹1000 के पैकेज में शुरू किया विशेष टूर, आज दिव्यांग छात्रों ने किया पहला दर्शन


जशपुर। जिला प्रशासन ने कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देश पर जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व को बढ़ावा देने के लिए एक अभिनव पहल करते हुए “जशपुर दर्शन 2025” की शुरुआत की है। यह पर्यटन यात्रा 10 से 15 अक्टूबर तक चलेगी, जिसका उद्देश्य पर्यटकों को जशपुर की खूबसूरती को करीब से दिखाना है।


आज, 10 अक्टूबर को, इस विशेष पहल का शुभारंभ हुआ। विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जूदेव, और कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जशपुर पुरातत्व संग्रहालय से जशपुर दर्शन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार, सहायक कलेक्टर श्री अनिकेत अशोक, एसडीएम श्री विश्वास राव मस्के, श्री कृष्ण कुमार राय, श्री रामप्रकाश पांडेय, श्री रोपण राम अगरिया और श्री राजा सोनी समेत कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पहले दिन दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र के छात्र करेंगे दर्शन
इस यात्रा के पहले दिन, समर्थ आवासीय दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र जशपुर के छात्रों को पर्यटन स्थलों का दर्शन कराया जाएगा।


प्रमुख पर्यटन स्थल और पैकेज शुल्क
एक दिन की इस खास यात्रा में पर्यटकों को जशपुर के कई प्रमुख स्थानों की सैर कराई जाएगी। इनमें गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में लार्जेस्ट नेचुरल फैक्सिमिली ऑफ शिवलिंग के रूप में दर्ज मधेश्वर पहाड़, रानीदाह जलप्रपात, पुरातत्व संग्रहालय, शारदा धाम, देशदेखा, मयाली वाटर स्पोर्ट्स, सारूडीह चाय बगान और गुल्लू जलप्रपात शामिल हैं।
पर्यटकों की सुविधा के लिए इस यात्रा का पैकेज शुल्क प्रति व्यक्ति मात्र ₹1000 रखा गया है, जबकि पूरी गाड़ी की बुकिंग कराने पर ₹5000 का शुल्क निर्धारित किया गया है। बुकिंग और विस्तृत जानकारी के लिए पर्यटक मोबाइल नंबर +91 9329074651 पर संपर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
14.4 ° C
14.4 °
14.4 °
71 %
2.4kmh
0 %
Thu
14 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular