HomeUncategorized​युवा शक्ति ने बढ़ाया सामाजिक न्याय का मशाल! एबीवीपी जशपुर ने मनाया...

​युवा शक्ति ने बढ़ाया सामाजिक न्याय का मशाल! एबीवीपी जशपुर ने मनाया ‘सामाजिक समरसता दिवस’


जशपुर नगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जशपुर नगर इकाई ने 6 दिसंबर 2025 को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि को ‘सामाजिक समरसता दिवस’ के रूप में धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का आयोजन जशपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौक पर किया गया, जहाँ शाम से ही उत्सव का माहौल था।


चौक को रंग-बिरंगे फूलों की मालाओं, दीपों की रोशनी और देशभक्ति के गीत-संगीत से सजाया गया था। इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबासाहेब के आदर्शों और सामाजिक न्याय के संदेश को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
परिषद के नगरपालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा, “बाबासाहेब के आदर्शों को युवा दिलों में बिठाकर सामाजिक एकता का संदेश देना ही हमारा लक्ष्य है।” छात्र प्रतिनिधि हेमराज सिंह ने भी अपने विचार रखते हुए सभी को बाबासाहेब के विचारों को अपनाकर एक समरस समाज बनाने की शपथ लेने को कहा।


एबीवीपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार, हर साल 6 दिसंबर को यह दिवस मनाया जाता है, ताकि छात्र-छात्राएँ सामाजिक न्याय और समानता के संदेश को आत्मसात कर सकें।
कार्यक्रम के अंत में, एबीवीपी के नगर मंत्री मनमोहन सिंह ने उपस्थित अतिथियों – नव संकल्प के लेक्चरल श्री राजेंद्र प्रेमी, PMT छात्रावास अधीक्षक श्री संतोष कुमार रात्रे, सामाजिक कार्यकर्ता श्री संजय सिंह एवं श्री सूरज सिंह – सहित सभी छात्र-छात्राओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के सफल समापन की घोषणा की। सफल कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालयीन प्रमुख सुरेश राम ने किया।


इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने चाय-बिस्किट का नाश्ता किया, जिससे सामाजिक समरसता का संदेश और गहरा हुआ।


कार्यक्रम को सफल बनाने में एबीवीपी कार्यकर्ता अरविंद सिंह, राजेंद्र चौहान, दीपक यादव, भानु राम यादव, रवि नायक, रात्रुधन, होमनाथ, परमेश्वर, देवानंद, प्रयास लड़का, पंकज, नैमिष यादव, हुकुम सिंह, करमा संन्यासी, अंशुल भगत, शिवानन्द, देवचरण, विवेक, भावेश, यशवंत सिंह और नारी शक्ति में विनीता, उर्वशी, वैदिह, अप्लीना भगत, अर्चना भगत का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
broken clouds
11.9 ° C
11.9 °
11.9 °
45 %
2.3kmh
80 %
Sat
12 °
Sun
25 °
Mon
25 °
Tue
26 °
Wed
26 °

Most Popular