HomeUncategorizedजशपुर पुलिस ने सरहदी राज्यों से आ रहे अवैध धान पर कसा...

जशपुर पुलिस ने सरहदी राज्यों से आ रहे अवैध धान पर कसा शिकंजा, लोदाम में 40 क्विंटल जब्त


छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के सीजन को देखते हुए जशपुर पुलिस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में, पड़ोसी राज्यों से अवैध धान की तस्करी रोकने के लिए लगातार सक्रिय है और धान बिचौलियों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में, 13 दिसंबर 2025 की रात लगभग 09:00 बजे, लोदाम पुलिस की टीम ने झारखंड राज्य की सीमा से सटे शंख नदी पुल के पास संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान, झारखंड की ओर से आ रही दो संदिग्ध पिकअप वाहन, क्रमांक JH -01-FD -3309 और JH 01-EU -0967 को रोककर तलाशी ली गई। दोनों वाहनों में क्रमशः 48-48 बोरी, यानी कुल 96 बोरी में 40 क्विंटल अवैध धान पाया गया, जिसकी कीमत लगभग 92 हजार रुपये आंकी गई है।


पुलिस ने ड्राइवरों से पूछताछ की, जिन्होंने अपनी पहचान साजिद आलम (27 वर्ष, निवासी गुलाम आजाद बस्ती गुमला, झारखंड) और जीसान आलम (25 वर्ष, निवासी ग्राम पिस्का, नगड़ी, रांची) के रूप में बताई। उन्होंने खुलासा किया कि वे धान को झारखंड राज्य के सिसई, नागफनी से लेकर आ रहे थे और छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे धान के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों सहित 40 क्विंटल अवैध धान को जब्त कर आगे की कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि अवैध धान की आमद पर पुलिस की यह कार्रवाई जारी रहेगी। अब तक जशपुर पुलिस झारखंड और उड़ीसा के सरहदी क्षेत्रों से अवैध रूप से धान ला रहे कुल 5 ट्रक, 17 पिकअप और एक ट्रैक्टर से 1451 क्विंटल अवैध धान को पकड़कर जिला प्रशासन को सौंप चुकी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, आरक्षक हरिशंकर केवट और धन साय राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
22.5 ° C
22.5 °
22.5 °
41 %
2.6kmh
4 %
Thu
29 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular