HomeUncategorizedयुवती से अनाचार करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरप्तार भेजा जेल

युवती से अनाचार करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरप्तार भेजा जेल

जशपुर/कांसाबेल | 18 दिसंबर 2025
जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहाँ खुद को आयुर्वेदिक डॉक्टर बताने वाले एक युवक ने इलाज का झांसा देकर एक युवती को अपनी बाइक पर बैठाया और रास्ते में जंगल के पास उसके साथ अनाचार किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इलाज के बहाने अंबिकापुर से लाया जशपुर
जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर की रहने वाली 31 वर्षीय पीड़िता की मुलाकात एक साल पहले आरोपी राम प्रताप सिंह (31 वर्ष) से एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। आरोपी ने खुद को डॉक्टर बताकर पीड़िता का भरोसा जीता और एक्सीडेंट के कारण उसके पैर में होने वाले दर्द का इलाज करने का वादा किया। 14 दिसंबर को आरोपी ने युवती को फोन कर कहा कि “सीनियर डॉक्टर जशपुर आ रहे हैं, चलो उनसे मिलवा देता हूँ।

सुनसान जंगल में दिया वारदात को अंजाम
आरोपी युवती को अपनी मोटरसाइकिल (CG-30-G-5415) पर बैठाकर अंबिकापुर से जशपुर की ओर निकला। कांसाबेल के पास एक सुनसान जंगल में आरोपी ने लघुशंका का बहाना बनाकर गाड़ी रोकी और झाड़ियों में ले जाकर युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फिर से बाइक पर बैठाकर जशपुर की ओर ले जाने लगा।

होटल संचालक की सूझबूझ से पकड़ा गया आरोपी
कुनकुरी के पास पीड़िता ने साहस दिखाया और गर्म पानी पीने के बहाने एक होटल पर रुकने को कहा। जब आरोपी फोन पर व्यस्त था, तब पीड़िता ने होटल संचालक को अपनी आपबीती सुनाई। होटल संचालक ने बिना देरी किए कुनकुरी पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर आरोपी को हिरासत में लिया।
पुलिस की कार्रवाई और जेल
घटनास्थल कांसाबेल क्षेत्र का होने के कारण मामला कांसाबेल थाने को सौंपा गया। पुलिस ने आरोपी राम प्रताप सिंह के खिलाफ बीएनएस (BNS) की धारा 64(1) के तहत मामला दर्ज किया।

  • जब्ती: घटना में इस्तेमाल की गई होंडा मोटरसाइकिल (CG-30-G-5415) जब्त कर ली गई है।
  • टीम: इस कार्रवाई में कांसाबेल थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र ताम्रकार, सउनि नीता कुर्रे और उनकी टीम की मुख्य भूमिका रही।

जशपुर पुलिस महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को लेकर अत्यंत गंभीर और संवेदनशील है। युवती से अनाचार के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।”

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
17.8 ° C
17.8 °
17.8 °
56 %
2.2kmh
49 %
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular