HomeUncategorizedजशपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: शिकार के लिए बिछाए करंट से हुई...

जशपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: शिकार के लिए बिछाए करंट से हुई थी दो युवकों की मौत, शवों को बोरे में भरकर डैम में फेंका; एक आरोपी गिरफ्तार



जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने दो गुमशुदा व्यक्तियों की मौत की गुत्थी सुलझाते हुए एक सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश किया है। थाना तुमला के चौकी कोल्हेनझरिया अंतर्गत लापता हुए दो युवकों के शव डांगबंधी के कागजपुड़ा डैम से बरामद किए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि घटना में शामिल चार अन्य फरार आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।


पूरा मामला 12 दिसंबर 2025 का है, जब सेरमाटोली निवासी विलियम कुजूर (31 वर्ष) और दिलीप राम खड़िया (23 वर्ष) अपने साथियों के साथ डांगबंधी जंगल की ओर चिड़िया मारने गए थे। वापसी के दौरान दोनों युवक रास्ता भटक गए और देर रात तक घर नहीं पहुँचे। परिजनों की शिकायत पर 14 दिसंबर को पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम और मुखबिर तंत्र सक्रिय हुआ, जिसके बाद ग्राम डांगबंधी के आयटू लोहार की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली।


हिरासत में लिए जाने के बाद आरोपी आयटू लोहार ने पुलिस को बताया कि उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर जंगली सूअर का शिकार करने के लिए अरहर के खेत में बिजली का नंगा तार बिछाया था। 12 दिसंबर की रात जब वे खेत पहुँचे, तो उन्होंने देखा कि सूअर की जगह दो ग्रामीण युवक करंट की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं। बदनामी और पुलिस के डर से आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने की साजिश रची और दोनों शवों को बोरों में भरकर पास के कागजपुड़ा डैम की झाड़ियों में फेंक दिया।


पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर डैम से शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया, जहाँ करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 105, 238 और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पकड़े गए आरोपी आयटू लोहार को जेल भेज दिया गया है और चिन्हित किए गए अन्य चार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने महज चार दिनों के भीतर इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता पाई है!

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
17.8 ° C
17.8 °
17.8 °
56 %
2.2kmh
49 %
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular