HomeUncategorizedजशपुर में फिल्मी मोड़: 'मुर्दा' लौट आया जिंदा, जिसे मरा समझकर परिजनों...

जशपुर में फिल्मी मोड़: ‘मुर्दा’ लौट आया जिंदा, जिसे मरा समझकर परिजनों ने किया था अंतिम संस्कार और पुलिस ने 4 को भेजा था जेल


जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से न्याय व्यवस्था और पुलिस जांच को चौंका देने वाला एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिस युवक ‘सीमित खाखा’ की हत्या के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज कर चार आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया था, वह युवक महीनों बाद अचानक जिंदा अपने घर वापस लौट आया है। इस घटना ने न केवल पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है, बल्कि अब यह बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर वह अधजला शव किसका था जिसे परिजनों ने अपना समझकर दफना दिया था।


यह पूरा मामला अक्टूबर महीने का है जब सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरनानगर के तुरीटोंगरी में एक गड्ढे से युवक की अधजली लाश बरामद हुई थी। लाश इतनी बुरी तरह जल चुकी थी कि उसकी पहचान करना नामुमकिन था। पुलिस ने जब शिनाख्ती की प्रक्रिया शुरू की, तो लापता युवक सीमित खाखा के परिजनों को बुलाया गया। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के सामने मृतक की मां, पत्नी और भाई ने ही उस शव को सीमित खाखा के रूप में पहचाना और आधिकारिक तौर पर उसे अपना परिजन स्वीकार किया।


परिजनों की पहचान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस मामले में पकड़े गए चार आरोपियों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने खुद अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या की पूरी कहानी भी बता दी थी। पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से घटनास्थल का रिक्रिएशन भी कराया था और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इसे एक सुलझा हुआ मामला मान लिया गया था।


लेकिन सच्चाई तब सामने आई जब ‘मृतक’ घोषित किया जा चुका सीमित खाखा खुद चलकर अपने गांव सीटोंगा पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि वह पिछले कुछ समय से झारखंड के हजारीबाग में मजदूरी कर रहा था और उसे इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ही नहीं थी। उसके लौटते ही पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं।
जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने इस मामले में स्पष्ट किया है कि पुलिस ने परिजनों की पहचान और आरोपियों के इकबालिया बयान के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की थी। अब असली मृतक की पहचान करना पुलिस के लिए एक नई और बड़ी चुनौती बन गई है। इसके लिए एक विशेष जांच टीम गठित की गई है जो अब नए सिरे से इस रहस्यमयी हत्या की गुत्थी सुलझाएगी। वहीं, जेल में बंद निर्दोषों की रिहाई के लिए भी कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है!

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
17.8 ° C
17.8 °
17.8 °
56 %
2.2kmh
49 %
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °
Mon
32 °

Most Popular