HomeUncategorized​एन.ई.एस. महाविद्यालय जशपुर में वीर बाल दिवस का आयोजन: साहिबजादों की शहादत...

​एन.ई.एस. महाविद्यालय जशपुर में वीर बाल दिवस का आयोजन: साहिबजादों की शहादत को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि


जशपुर नगर : शासकीय राम भजन राय एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जशपुरनगर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र के मार्गदर्शन में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के नेतृत्व में वीर बाल दिवस श्रद्धा, सम्मान एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सिखों के दशम गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के वीर सुपुत्रों साहिबज़ादा जोरावर सिंह एवं साहिबज़ादा फतेह सिंह की अद्वितीय वीरता एवं शहादत को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए।


कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, अधिकारी, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा वीर बालकों के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए तथा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. सरिता निकुंज ने अपने उद्बोधन में कहा कि साहिबज़ादों का बलिदान धर्म, सत्य एवं मानव मूल्यों की रक्षा का प्रतीक है, जो आज की युवा पीढ़ी को साहस, नैतिकता एवं राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है।


महाविद्यालय के छात्र कर्मा संन्यासी बी.कॉम तृतीय वर्ष ने दोनों साहिबज़ादों के बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि यह घटना मुगल शासक औरंगज़ेब के शासनकाल की है। वर्ष 1705 ई. में गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों छोटे सुपुत्रों साहिबज़ादा जोरावर सिंह (लगभग 9 वर्ष) एवं साहिबज़ादा फतेह सिंह (लगभग 7 वर्ष) को सरहिंद के सूबेदार वज़ीर ख़ान द्वारा बंदी बनाया गया। दोनों पर इस्लाम स्वीकार करने का दबाव डाला गया, किंतु उन्होंने अत्याचार, भय और प्रलोभन के सामने झुकने से इनकार कर दिया। अंततः उन्हें सरहिंद में दीवार में जीवित चिनवाकर अमानवीय ढंग से शहीद कर दिया गया। इतनी अल्पायु में दिया गया उनका यह बलिदान भारतीय इतिहास में धर्म, सत्य एवं आत्मसम्मान की रक्षा का अनुपम उदाहरण है।
वहीं एमएससी गणित तृतीय सेमेस्टर के छात्र सुरेश राम ने कहा कि साहिबज़ादों का त्याग युवाओं के लिए आत्मबल, धैर्य एवं सेवा-भाव का उत्कृष्ट उदाहरण है। उनके बलिदान का स्मरण प्रत्येक भारतीय को गर्व और प्रेरणा से भर देता है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के रजिस्ट्रार बी आर भारद्वाज, ग्रंथपाल वी.पी. सिंह, अतिथि व्याख्याता दिशा प्रकाश राठौड़ एवं कार्यालयीन कर्मचारी सुनील चौहान की गरिमामयी उपस्थिति रही। छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन की सफलता में कु. चांदनी नायक, गौतम यादव एवं परमेश्वर यादव, रविंद्र यादव का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का समापन वीर शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्रप्रेम, त्याग एवं कर्तव्यनिष्ठा के प्रेरणादायी संदेश के साथ किया गया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
16.7 ° C
16.7 °
16.7 °
61 %
1.6kmh
13 %
Wed
17 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular