HomeUncategorizedनया साल, नई उमंग: दनगरी जल प्रपात बना पर्यटकों की पहली पसंद.......

नया साल, नई उमंग: दनगरी जल प्रपात बना पर्यटकों की पहली पसंद…. पढ़िये पूरी खबर

जशपुर। छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला अपनी प्राकृतिक संपदा और अनगिनत जल प्रपातों के लिए पूरे देश में विख्यात है। इन्हीं खूबसूरत नजारों के बीच बगीचा विकासखंड स्थित दनगरी जल प्रपात (Dangari Waterfall) इन दिनों अपनी चरम सुंदरता पर है। पहाड़ों के सीने को चीरकर गिरती जलधारा और चारों ओर मखमली हरियाली पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर रही है। नववर्ष के आगाज़ के साथ ही यहाँ पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे यह क्षेत्र एक प्रमुख पिकनिक स्पॉट बन गया है।

कुदरत का जादुई नजारा और शांति का अहसास

दनगरी जल प्रपात की सबसे बड़ी विशेषता इसकी भौगोलिक स्थिति है। ऊंचे पहाड़ों और सघन वनक्षेत्र के बीच स्थित होने के कारण यहाँ का वातावरण अत्यंत शांत और प्रदूषण मुक्त है। जब ऊंचाई से गिरता हुआ पानी नीचे स्थित कुंड में गिरता है, तो उठने वाली पानी की बौछारें पर्यटकों को तरोताजा कर देती हैं। यहाँ की आबो-हवा और चारों तरफ फैली जैव विविधता फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

पड़ोसी राज्यों से पहुंच रहे हैं सैलानी, दनगरी की ख्याति अब केवल जिले तक सीमित नहीं रही। यहाँ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा झारखंड, ओडिशा और उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में सैलानी पहुँच रहे हैं। परिवार के साथ आए पर्यटकों का कहना है कि शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर, दनगरी में बिताया गया वक्त उन्हें मानसिक शांति प्रदान करता है।

सुरक्षा को लेकर जशपुर पुलिस मुस्तैद
पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जशपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शशि मोहन सिंह के निर्देशानुसार, सरहदी और दुर्गम पर्यटन स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

  • पेट्रोलिंग टीम की तैनाती: तपकरा और बगीचा क्षेत्र की पुलिस टीमें समय-समय पर दनगरी प्रपात का दौरा कर रही हैं।
  • सावधानी की अपील: पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि वे प्रपात के गहरे कुंडों में न उतरें और चट्टानों पर फिसलन होने के कारण सेल्फी लेते समय विशेष सावधानी बरतें।

  • असामाजिक तत्वों पर नजर: पिकनिक के बहाने शराब पीने या हुड़दंग करने वालों पर भी पुलिस सख्त नजर रख रही है।
    पर्यटन विकास की बाट जोहता ‘दनगरी’

  • स्थानीय ग्रामीणों और पर्यटकों का मानना है कि यदि दनगरी प्रपात तक पहुँचने वाली सड़कों और वहाँ ठहरने की सुविधाओं का विस्तार किया जाए, तो यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन केंद्र बन सकता है। वर्तमान में बुनियादी सुविधाओं के अभाव के बावजूद यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
53 %
1.9kmh
9 %
Wed
18 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular