HomeUncategorizedजशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा झारखंड से आ रहे दो ट्रको मे...

जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा झारखंड से आ रहे दो ट्रको मे कुल 160 क्विंटल धान, बिचौलियों मे हड़कंप

जशपुर | छत्तीसगढ़ में धान खरीदी सीजन के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले अवैध धान पर जशपुर पुलिस ने एक बार फिर कड़ा प्रहार किया है। चौकी आरा पुलिस ने बुधवार तड़के कार्रवाई करते हुए झारखंड से लाए जा रहे दो ट्रकों को घेराबंदी कर पकड़ा, जिनसे 400 बोरियों में भरा 160 क्विंटल धान बरामद किया गया है।


तड़के 5 बजे हुई घेराबंदी
जानकारी के अनुसार, आज सुबह लगभग 5:00 बजे आरा चौकी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम केतार के पास दो संदिग्ध ट्रक खड़े हैं। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रक क्रमांक CG 04 NW 7035 और CG 10 BP 8723 को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों ट्रकों में 200-200 बोरी (कुल 160 क्विंटल) धान लोड पाया गया।


दस्तावेज नहीं दिखा सके चालक
पूछताछ के दौरान ट्रक चालकों की पहचान लोमन साहू (जिला धमतरी) और चंद्र प्रकाश सोनवानी (जिला बिलासपुर) के रूप में हुई। चालकों ने स्वीकार किया कि वे धान झारखंड से लोड कर जशपुर ला रहे थे। मंडी टोकन या धान से संबंधित वैध दस्तावेज पेश न कर पाने के कारण पुलिस ने धान और ट्रकों को जब्त कर आगे की कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया है। जब्त धान की अनुमानित कीमत 3 लाख 68 हजार रुपये बताई जा रही है।
अब तक 1,960 क्विंटल धान जब्त
जशपुर पुलिस अवैध धान परिवहन के खिलाफ अब तक की सबसे सक्रिय मुहिम चला रही है। जिले में अब तक:

  • 07 ट्रक, 22 पिकअप और 03 ट्रैक्टर पकड़े जा चुके हैं।
  • कुल 1,960 क्विंटल धान जब्त कर प्रशासन के सुपुर्द किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा -सरहदी राज्यों से आने वाले अवैध धान पर पुलिस की पैनी नजर है। बिचौलियों को किसी भी हाल में सफल नहीं होने दिया जाएगा। नाकाबंदी और पेट्रोलिंग निरंतर जारी रहेगी।”

टीम की भूमिका: इस सफल कार्यवाही में आरा चौकी प्रभारी एएसआई चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक विदवा सागर पैंकरा और आरक्षक बेलसाजर कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
53 %
1.9kmh
9 %
Wed
18 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular