HomeUncategorizedजशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन शंखनाद’: तस्करों के चंगुल से मुक्त कराए 20...

जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन शंखनाद’: तस्करों के चंगुल से मुक्त कराए 20 गौवंश, एक आरोपी गिरफ्तार, पिकअप जब्त


जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन शंखनाद’ जारी: तस्करों के चंगुल से 20 गौवंश मुक्त, एक आरोपी गिरफ्तार और वाहन जब्त
जशपुर। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों में गौ-तस्करी के विरुद्ध जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन शंखनाद’ पूरी शक्ति के साथ जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पिछले दो दिनों के भीतर सिटी कोतवाली और लोदाम थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 20 नग गौवंशों को तस्करों के चंगुल से सकुशल मुक्त कराया है।

इस दौरान पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन को भी जब्त किया है, जबकि एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


पहली कार्यवाही सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के डूमरटोली जंगल में हुई, जहाँ पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गौवंशों को बेरहमी से पीटते हुए पैदल ही झारखंड की ओर ले जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की और 10 नग गौवंश बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने डूमरटोली निवासी आरोपी अजीत राम को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इन पशुओं को झारखंड के गोविंदपुर ले जाने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।


वहीं, दूसरी घटना लोदाम थाना क्षेत्र की है जहाँ देर रात पुलिस को पिकअप के जरिए गौ-तस्करी की गोपनीय सूचना मिली थी। एसएसपी के निर्देश पर संयुक्त टीम ने हाईवे पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की। इसी बीच एक संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक JH-02-BS-4348 आता दिखाई दिया, जिसका पुलिस ने पीछा किया। पुलिस को पीछे आता देख तस्कर ग्राम पतराटोली के पास वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने जब लावारिस मिली पिकअप की तलाशी ली, तो उसमें 10 नग गौवंश बेहद क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरे हुए पाए गए। पुलिस ने सभी पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया और वाहन को जब्त कर फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।


गौरतलब है कि जशपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन शंखनाद’ ने अब तक तस्करों के नेटवर्क को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया है। अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 144 प्रकरणों में 239 गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 1400 से अधिक गौवंशों को मुक्त कराया गया है। पुलिस ने अब तक तस्करी में शामिल 70 वाहनों को जब्त किया है, जिनमें से 24 वाहनों को राजसात भी किया जा चुका है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट किया है कि सरहदी राज्यों में होने वाली गौ-तस्करी के खिलाफ पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
53 %
1.9kmh
9 %
Wed
18 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular