HomeUncategorizedशादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, जशपुर पुलिस ने तेलंगाना से...

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, जशपुर पुलिस ने तेलंगाना से आरोपी को दबोचा


जशपुर: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने महिला एवं बाल अपराधों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। चौकी करडेगा क्षेत्र से गायब हुई एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को पुलिस ने तेलंगाना से सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में आरोपी रामदयाल लोहार (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


छात्रावास से शुरू हुई थी जान-पहचान
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता जशपुर जिले के एक छात्रावास में रहकर 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान मोबाइल के जरिए उसकी बातचीत आरोपी रामदयाल लोहार से शुरू हुई। इस बात का पता चलने पर उसे हॉस्टल से निकाल दिया गया था और वह अपने घर पर रह रही थी। बीती 5 अक्टूबर 2025 को आरोपी उसे शादी का झांसा देकर और बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।


टेक्निकल टीम और मुखबिरों की मदद से मिली लोकेशन
परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शशि मोहन सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। सायबर सेल और टेक्निकल टीम की मदद से आरोपी की लोकेशन तेलंगाना राज्य के जिला मेदक, थाना शिवम् पेट क्षेत्र में मिली।


तेलंगाना पहुंची पुलिस टीम, आरोपी गिरफ्तार
जशपुर पुलिस की विशेष टीम ने तेलंगाना जाकर दबिश दी और आरोपी के चंगुल से नाबालिग को मुक्त कराया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक शोषण (दुष्कर्म) किया। इसके बाद मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(M), 86, 96 और पॉक्सो एक्ट की धारा 06 जोड़ते हुए आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया।


इनकी रही मुख्य भूमिका
इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में चौकी प्रभारी करडेगा उप निरीक्षक भागवत नायकर, सायबर सेल से उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी, आरक्षक अमित टोप्पो और महिला आरक्षक राजकुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एसएसपी शशि मोहन सिंह का संदेश:
“जशपुर पुलिस महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना हमारी प्राथमिकता है।”

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
53 %
1.9kmh
9 %
Wed
18 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular