HomeUncategorizedएन ई एस कॉलेज के रासेयो स्वयंसेवकों ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान

एन ई एस कॉलेज के रासेयो स्वयंसेवकों ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान


जशपुर। यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत शासकीय राम भजन राय एन.ई.एस. महाविद्यालय, जशपुरनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के स्वयंसेवकों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन तथा यातायात पुलिस के सहयोग से नगर की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया। अभियान से पूर्व सभी स्वयंसेवकों को यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों, संकेतों एवं नागरिकों से संवाद की विधियों का विशेष प्रशिक्षण दिया गया, जिसके पश्चात प्रशिक्षित स्वयंसेवकों ने नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर जागरूकता गतिविधियाँ संचालित कीं।

इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा दुपहिया वाहन चालकों को तेज गति से वाहन न चलाने, हेलमेट का प्रयोग करने, हेडफोन लगाकर वाहन न चलाने एवं ट्रिपल सवारी से बचने की समझाइश दी गई, वहीं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अभियान में एनएसएस स्वयंसेवक अंकेश भगत, अभिषेक बनवासी, गिरीशंकर साय, नम्रता तिग्गा, सीमा भगत, शांता मिंज एवं प्रिज्मा भगत सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे।


इस अवसर पर स्वयंसेवक अंकेश भगत ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस अभियान के माध्यम से उन्हें नागरिकों से सीधे संवाद करने और उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण अवसर मिला। उन्होंने बताया कि कई वाहन चालकों ने नियमों को अपनाने का संकल्प लिया।


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र ने सभी स्वयंसेवकों को इस प्रकार के जनहितकारी जागरूकता अभियानों में भाग लेने के लिए बधाई दी तथा कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और नागरिकों में सुरक्षित यातायात संस्कृति के विकास में यह अभियान अत्यंत प्रभावशाली सिद्ध हो रहा है।

इस कार्यक्रम के सफल संचालन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी गौतम कुमार सूर्यवंशी एवं प्रिंसी कुजूर का महत्वपूर्ण सहयोग एवं समन्वय रहा। साथ ही यातायात पुलिस के प्रधान आरक्षक ब्रीत नारायण भगत, आरक्षक मनोहर लकड़ा, ललित बाखला एवं वाल्टर एक्का का भी सराहनीय योगदान रहा, जिनके सहयोग से स्वयंसेवकों ने अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
53 %
1.9kmh
9 %
Wed
18 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular