HomeUncategorizedगुरु-शिष्य परंपरा वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. रक्षित ने अपनी रचित पुस्तक 'पर्यटन का...

गुरु-शिष्य परंपरा वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. रक्षित ने अपनी रचित पुस्तक ‘पर्यटन का स्वर्ग-जशपुर’ अपने छात्र को भेंट की, जिले की विरासत पर हुआ मंथन


जशपुर। जिले के गौरव और प्रख्यात वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. विजय कुमार रक्षित से हाल ही में पत्रकार रविंद्र यादव ने सौजन्य भेंट की। यह मुलाकात न केवल गुरु और शिष्य के अटूट संबंध का प्रतीक रही, बल्कि जशपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण चर्चा का केंद्र भी बनी। इस अवसर पर पत्रकार रविंद्र यादव ने डॉ. रक्षित के प्रति गहरा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज वे पत्रकारिता के क्षेत्र में जो भी कार्य निष्पक्षता के साथ कर रहे हैं, उसमें डॉ. रक्षित के मार्गदर्शन और उनकी शिक्षाओं का विशेष योगदान है।


मुलाकात के दौरान डॉ. विजय कुमार रक्षित ने अपनी स्वरचित प्रसिद्ध पुस्तक “पर्यटन का स्वर्ग – जशपुर” रविंद्र यादव को भेंट कर उन्हें आशीर्वाद दिया। इस दौरान जिले के गौरवशाली इतिहास, असीम पर्यटन संभावनाओं और समृद्ध जनजातीय संस्कृति पर विस्तृत चर्चा हुई। डॉ. रक्षित ने बताया कि जशपुर रियासत का इतिहास प्राचीन काल से ही अत्यंत वैभवशाली रहा है और उनकी इस पुस्तक में जिले के ऐतिहासिक दस्तावेजों व प्राचीन साक्ष्यों को बहुत ही प्रामाणिक ढंग से संजोया गया है। उन्होंने जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता और यहाँ के जलप्रपातों को पर्यटन के लिए एक अनमोल धरोहर बताया।


संवाद के दौरान जशपुर की मूल पहचान यानी यहाँ की जनजातीय विरासत पर विशेष जोर दिया गया। डॉ. रक्षित ने रेखांकित किया कि जिले की आदिम संस्कृति, लोक परंपराएं और प्रकृति के साथ आदिवासियों का अटूट सामंजस्य ही जशपुर को विश्व पटल पर एक विशिष्ट सांस्कृतिक इकाई के रूप में स्थापित करता है। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक के लेखन का मुख्य उद्देश्य यहाँ की इसी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को वैश्विक पहचान दिलाना है।


भेंट के अंत में डॉ. रक्षित ने पत्रकार रविंद्र यादव के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि एक अनुभवी शिक्षाविद का ज्ञान तभी सार्थक होता है जब वह युवा पीढ़ी के काम आए। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर अध्ययन, धैर्य और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। रविंद्र यादव ने इस मुलाकात को अपने लिए नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करने वाला बताया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
21.4 ° C
21.4 °
21.4 °
43 %
3.1kmh
12 %
Wed
20 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular