HomeUncategorizedजशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध धान ले जाते दो पिकअप और...

जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध धान ले जाते दो पिकअप और एक ट्रैक्टर जब्त, बिचौलियों में हड़कंप


जशपुर। छत्तीसगढ़ में जारी धान खरीदी सीजन के बीच जशपुर पुलिस ने अवैध धान के कारोबार और बिचौलियों के खिलाफ अपनी मुहीम तेज कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बीती रात जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 84 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है। इस कार्रवाई में दो पिकअप और एक ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया है, जिनकी कुल कीमत और धान का मूल्य लाखों में आंका जा रहा है।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहली कार्रवाई थाना तुमला और फरसाबहार क्षेत्र में हुई। मुखबिर से मिली सूचना के बाद जब पुलिस ने घेराबंदी की, तो ओडिशा की ओर से आ रहे पिकअप वाहनों के चालक पुलिस की मौजूदगी देख वाहन छोड़कर जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। तुमला पुलिस ने एक बिना नंबर के पिकअप से 24 क्विंटल और फरसाबहार पुलिस ने धौरा सांड के जंगल में एक पिकअप से 20 क्विंटल धान बरामद किया। अंदेशा जताया जा रहा है कि यह धान पड़ोसी राज्य ओडिशा से छत्तीसगढ़ के उपार्जन केंद्रों में खपाने के लिए लाया जा रहा था।


इसी तरह की एक अन्य कार्रवाई चौकी पंडरापाठ के सुलेसा ग्राम में हुई। यहाँ तड़के पुलिस ने एक ट्रैक्टर को रोका जिसमें 40 क्विंटल धान लदा था। जांच में पता चला कि इस धान को किसी दूसरे किसान के टोकन पर बेचने की योजना थी। ट्रैक्टर चालक और संबंधित लोग धान के परिवहन से जुड़े कोई भी वैध दस्तावेज या टोकन संबंधी कागजात पेश नहीं कर सके, जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर क्रमांक CG-14-MS-4571 सहित धान को जब्त कर लिया


जशपुर पुलिस ने अब तक की अपनी सख्त कार्रवाई में कुल 41 वाहनों के माध्यम से ले जाए जा रहे 2,422 क्विंटल अवैध धान को पकड़कर जिला प्रशासन के सुपुर्द किया है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट किया है कि सरहदी रास्तों पर नाकाबंदी और संदिग्ध इलाकों में पेट्रोलिंग जारी रहेगी ताकि बिचौलियों के मंसूबों को नाकाम किया जा सके। इस पूरी कार्रवाई में तुमला, फरसाबहार और पंडरापाठ के प्रभारियों सहित उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
21.4 ° C
21.4 °
21.4 °
43 %
3.1kmh
12 %
Wed
20 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular