HomeUncategorizedजशपुर के बच्चों ने विशाखापट्टनम में देखी समुद्र की दुनिया, शैक्षणिक भ्रमण...

जशपुर के बच्चों ने विशाखापट्टनम में देखी समुद्र की दुनिया, शैक्षणिक भ्रमण से लौटे छात्र…..

जशपुर। जिले के उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित अंतरराज्यीय शैक्षणिक भ्रमण का अनुभव बेहद उत्साहजनक रहा। समग्र शिक्षा और राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत आयोजित इस एक्पोजर विजिट का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को बाहरी दुनिया के तकनीकी और सांस्कृतिक पहलुओं से रूबरू कराना था। जिला कलेक्टर श्री रोहित के विशेष दिशा-निर्देश पर आयोजित इस छह दिवसीय यात्रा की शुरुआत 19 जनवरी को हुई, जब जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता सिंह और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कुनकुरी श्री बालेश्वर यादव ने दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

​भ्रमण के शुरुआती चरण में विद्यार्थियों ने भिलाई पहुंचकर मैत्री गार्डन में वन्य प्राणियों का अवलोकन किया और भिलाई स्टील प्लांट में लोहे के निर्माण की जटिल प्रक्रिया को समझा। इसके पश्चात दल आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम पहुँचा, जहाँ बच्चों ने सबमरीन और एयरक्राफ्ट म्यूजियम के माध्यम से भारतीय सैन्य इतिहास और इंजीनियरिंग का ज्ञान प्राप्त किया। यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने फिशिंग हार्बर, आर के बीच और कैलाशगिरी जैसे स्थलों का भ्रमण करते हुए समुद्री जहाजों के निर्माण, मछली व्यापार और भारतीय तट रक्षा प्रणाली के बारे में विस्तार से जाना। इस दौरान बच्चों ने न केवल आयात-निर्यात की प्रणाली को समझा, बल्कि आंध्र प्रदेश की स्थानीय भाषा, पारंपरिक खान-पान और वहां की अर्थव्यवस्था का भी गहरा अध्ययन किया।

​समुद्र की लहरों के बीच बिताए इन पलों ने बच्चों के उत्साह को दोगुना कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद कुमार भटनागर एवं जिला मिशन समन्वयक श्री नरेंद्र कुमार सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में यह शैक्षणिक यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। 24 जनवरी को कार्यक्रम के समापन पर अधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि इस भ्रमण से प्राप्त अनुभव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उनके ज्ञानवर्धन में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
21 %
1.4kmh
0 %
Wed
26 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular