HomeUncategorizedलाल किले पर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक छटा, पारंपरिक व्यंजनों और लोक कलाओं...

लाल किले पर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक छटा, पारंपरिक व्यंजनों और लोक कलाओं ने मोह लिया देश का मन


नई दिल्ली/रायपुर: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘भारत पर्व 2026’ में इन दिनों छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति और परंपराओं का डंका बज रहा है। लाल किले के सामने ज्ञान पथ और लॉन में सजे इस छह दिवसीय उत्सव में छत्तीसगढ़ एक प्रमुख आकर्षण बनकर उभरा है। राज्य की कला, संस्कृति और खान-पान को देखने के लिए देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है, जिससे पूरा परिसर छत्तीसगढ़ी रंग में रंगा नजर आ रहा है।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने अपने जोश और ऊर्जा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। विशेष रूप से पंथी नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को बांधे रखा, जहां कलाकारों के तेज कदमों और जनजातीय वाद्यों की थाप ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। पारंपरिक वेशभूषा में सजे इन कलाकारों की कला को देखकर दर्शक न केवल तालियां बजाने पर मजबूर हुए, बल्कि छत्तीसगढ़ की जीवंत परंपराओं की सराहना भी की।


स्वाद के शौकीनों के लिए छत्तीसगढ़ का फूड स्टॉल किसी सौगात से कम नहीं है। छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की सादगी और पौष्टिकता दिल्लीवासियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। चिला, फरा, ठेठरी और खुरमी जैसे पारंपरिक पकवानों का स्वाद चखने के लिए स्टॉल पर दिनभर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। कई पर्यटक जो पहली बार इन व्यंजनों से रूबरू हो रहे हैं, वे इनके अनूठे स्वाद और प्राकृतिक गुणों की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।


सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ पर्यटन पवेलियन भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यहाँ चित्रकोट जलप्रपात की भव्यता, बरनवापारा की जैव विविधता और सिरपुर की ऐतिहासिक विरासत को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया है। लोग न केवल इन स्थलों के बारे में जानकारी ले रहे हैं, बल्कि राज्य में ईको-टूरिज्म और होमस्टे जैसी आधुनिक सुविधाओं के बारे में भी सक्रिय रूप से पूछताछ कर रही है।
इस महोत्सव का एक और बड़ा आकर्षण छत्तीसगढ़ की वह झांकी है जिसने गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ की शोभा बढ़ाई थी। देश के पहले डिजिटल जनजातीय संग्रहालय की अवधारणा पर आधारित इस झांकी को देखने और उसके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए लोगों में भारी उत्साह है। 31 जनवरी तक चलने वाला यह आयोजन छत्तीसगढ़ की कलात्मक विरासत और आधुनिक दृष्टिकोण को वैश्विक मंच प्रदान कर रहा है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
43 %
4.4kmh
0 %
Thu
22 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular