HomeUncategorizedSSP जशपुर शशि मोहन सिंह ने जिले वासियो ने सुरक्षित रहकर नया...

SSP जशपुर शशि मोहन सिंह ने जिले वासियो ने सुरक्षित रहकर नया शाल मनाने कीया अपील..


जशपुर। नववर्ष 2026 के आगमन को लेकर जशपुर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में 31 दिसंबर की रात को अपराध मुक्त और शांतिपूर्ण बनाने के लिए एक व्यापक सुरक्षा कार्ययोजना तैयार की गई है। इस पूरे अभियान के सफल संचालन के लिए जिले भर में लगभग 300 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों और 50 से अधिक होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया है, जो चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर रखेंगे।


शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पेट्रोलिंग टीमें लगातार गश्त करेंगी। यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस इंटरसेप्टर और स्पीड रडार जैसे आधुनिक उपकरणों का उपयोग करेगी। 31 दिसंबर की शाम से लेकर 1 जनवरी की शाम तक जिले के सभी पर्यटन केंद्रों, पिकनिक स्पॉट, होटलों, ढाबों और रिसॉर्ट्स पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। धार्मिक स्थलों के आसपास भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालु शांतिपूर्वक दर्शन कर सकें।


ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि डीजे केवल निर्धारित समय सीमा और तय डेसीबल के भीतर ही बजाए जा सकेंगे; नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल डीजे जप्त कर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त, नशे में वाहन चलाने वालों की जांच के लिए पुलिस ब्रेथ एनालाइजर का बड़े पैमाने पर उपयोग करेगी। हुड़दंग मचाने, तेज रफ्तार वाहन चलाने और साइलेंट जोन में शोर करने वालों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) और मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।


SSP शशि मोहन सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि नया साल खुशियों का पर्व है, इसलिए इसे बिना किसी हुड़दंग के मनाएं। उन्होंने चेतावनी दी है कि पुलिस की टीमें और सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह सक्रिय हैं, इसलिए नागरिक कानून का सम्मान करें। एसएसपी ने सभी को सुरक्षित और यादगार नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नियमों का पालन करने का आग्रह किया है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
16.7 ° C
16.7 °
16.7 °
61 %
1.6kmh
13 %
Wed
17 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
29 °
Sun
30 °

Most Popular