HomeUncategorizedSBI बगीचा द्वारा तीन स्थानों पर सैचुरेशन कैंप, Re-KYC सहित बैंकिंग सेवाएँ...

SBI बगीचा द्वारा तीन स्थानों पर सैचुरेशन कैंप, Re-KYC सहित बैंकिंग सेवाएँ की गई प्रदान

जशपुर, 20 सितंबर 2025: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आज नगर पंचायत बगीचा, ग्राम पंचायत सन्नाटा और ग्राम पंचायत बछराव में सैचुरेशन कैंपों का आयोजन किया। इन कैंपों का उद्देश्य नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं और वित्तीय साक्षरता से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराना था।

​एसबीआई शाखा बगीचा और सन्ना के सहयोग से आयोजित इन कैंपों में अपराजिता महिला संघ सीएफएल बगीचा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन कैंपों में ग्राहकों को Re-KYC (नो योर कस्टमर), बैंकिंग सेवाओं, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी दी गई।

​बगीचा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर के एलडीएम (LDM) श्री वाल्टर भेंगरा, बीएम (BM) श्री प्रीतम टोप्पो, वित्तीय समावेशन प्रबंधक श्री बसंत पूर्ति और फाइनेंशियल लिटरेसी काउंसलर श्री विन्सेंट तिरके उपस्थित रहे। इस दौरान एसबीआई बीसी (BC) श्री नवीन एक्का सहित अन्य सदस्य और अपराजिता महिला संघ के डीसी (DC) श्री आनंद गुप्ता भी मौजूद थे।

​सन्ना और बछराव के कैंपों में भी स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन कैंपों में अपराजिता महिला संघ के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनोज यादव और आनंदराम ने क्रमश: सहभागिता की। इन कैंपों के माध्यम से एसबीआई ने दूर-दराज के इलाकों में भी वित्तीय सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने का प्रयास किया है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
43 %
4.4kmh
0 %
Thu
22 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular