HomeUncategorizedSDM विश्वास राव मस्के की अगुवाई में जशपुर के अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया...

SDM विश्वास राव मस्के की अगुवाई में जशपुर के अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया ‘वन्दे मातरम्’ का सामूहिक गायन…

🙏 जशपुर में ‘वन्दे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर दिखा एकता और राष्ट्रीय गौरव का अद्भुत नज़ाराजशपुर: राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ के गौरवशाली 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज जशपुर तहसील कार्यालय के परिसर में एक भव्य सामूहिक राष्ट्रगान गायन का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय गीत की गौरवशाली विरासत को सम्मान देने और देशभक्ति की भावना को और प्रज्वलित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।इस महत्वपूर्ण अवसर पर, जशपुर के एसडीएम (Sub-Divisional Magistrate) विश्वास राव मस्के ने स्वयं कार्यक्रम की अगुवाई की। उनके साथ, जशपुर तहसीलदार समेत तहसील कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ शामिल हुए।

✨ राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत माहौलकार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी लोगों ने एक सुर में देश के राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया। इस दौरान पूरा तहसील परिसर राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो उठा। ‘वन्दे मातरम्’ की धुन और जोशीले बोलों ने उपस्थित जनसमुदाय में राष्ट्रीय एकता और समर्पण की भावना को और गहरा किया।एसडीएम विश्वास राव मस्के ने इस मौके पर कहा कि ‘वन्दे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक महामंत्र है, जिसने लाखों लोगों को देश के लिए मर मिटने की प्रेरणा दी।

उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से राष्ट्रीय मूल्यों और एकता की भावना को अपने दैनिक कार्यों में भी बनाए रखने का आह्वान किया।

🤝 प्रशासनिक अमले की भागीदारीजशपुर का प्रशासनिक अमला, जिसमें तहसीलदार और विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल थे, ने इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी कर यह संदेश दिया कि राष्ट्र की सेवा और गौरव उनके लिए सर्वोपरि है। यह सामूहिक गायन राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को बढ़ाने वाला और जन-जन को राष्ट्रप्रेम से जोड़ने वाला एक सफल प्रयास रहा। इस तरह, जशपुर ने देशव्यापी 150वीं वर्षगांठ के इस ऐतिहासिक जश्न में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी दर्ज कराई।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
14.4 ° C
14.4 °
14.4 °
71 %
2.4kmh
0 %
Thu
14 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular