HomeUncategorizedजशपुर जिले में 2 से 4 नवम्बर तक मनाया जाएगा राज्योत्सव ,शासकीय...

जशपुर जिले में 2 से 4 नवम्बर तक मनाया जाएगा राज्योत्सव ,शासकीय विभागों की लगाई जाएगी विकास प्रर्दशनी, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल होंगे मुख्य अतिथि

जशपुर 29 अक्टूबर 25/ जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एवं रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में जिला में 2 नवंबर से 4 नवंबर तक तीन दिवसीय राज्योत्सव मनाए जाने के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।


उन्होंने कहा कि जिले में रणजीता स्टेडियम में राज्योत्सव हर्ष और उल्लास से मनाया जाना है । कार्यकम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल रहेंगे।


कार्यकम में सभी अधिकारियों को अपने अपने विभाग से संबंधित शासकीय योजनाओं और विकास से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जानी है। इसके लिए सभी विभाग प्रमुखों को तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला पंचायत सीईओ ने राज्योत्सव के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा इसके लिए संबंधित विभागों को कलाकारों का चयन करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंन कार्यक्रम स्थल पर मंच पंडाल एवं स्टॉल निर्माण की संपूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था,बांस बल्ली विद्युत आपूर्ति, जनरेटर,माइक साउंड सिस्टम की व्यवस्था,लोक कला नृत्य व्यवस्था, आमंत्रण पत्र वितरण, कार्यक्रम स्थल पर पानी टैंकर,चलित सुलभ शौचालय,साफ सफाई की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था , इंटरनेट आदि सम्पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री प्रशांत कुशवाहा और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
14.4 ° C
14.4 °
14.4 °
71 %
2.4kmh
0 %
Thu
14 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular