HomeUncategorizedजशपुर पुलिस की बड़ी सफलता: गुम हुई युवती को 2 घंटे में...

जशपुर पुलिस की बड़ी सफलता: गुम हुई युवती को 2 घंटे में ढूंढा, सकुशल परिजनों को सौंपाकाम की तलाश में मुंबई जाने के लिए निकली थी युवती, पुलिस की सक्रियता से टला बड़ा खतरा


जशपुर पुलिस की बड़ी सफलता: गुम हुई युवती को 2 घंटे में ढूंढा, सकुशल परिजनों को सौंपा
काम की तलाश में मुंबई जाने के लिए निकली थी युवती, पुलिस की सक्रियता से टला बड़ा खतरा
जशपुर/नारायणपुर: जशपुर पुलिस ने एक बार फिर अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए एक गुमशुदा युवती को सूचना मिलने के महज दो घंटे के भीतर ढूंढ निकाला और उसे सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया। यह मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है।


संक्षिप्त विवरण:
थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत एक गांव के प्रार्थी ने दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को पुलिस में आवेदन दिया था कि उनकी 20 वर्षीय बेटी दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को शाम 06:00 बजे घर से बिना बताए निकल गई थी। लगभग 07:30 बजे उसने किसी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल से फोन कर परिजनों को बताया कि वह काम की तलाश में मुंबई जा रही है और उसे ढूंढने का प्रयास न करें। इसके बाद वह फोन काट दिया। जिस नंबर से उसने फोन किया था, वह भी बाद में स्विच ऑफ हो गया, साथ ही युवती का अपना मोबाइल भी बंद था। परिजनों ने हर संभव जगह तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।


पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
मामला युवती के गुम होने से संबंधित होने के कारण, जशपुर पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल थाना नारायणपुर में गुम इंसान का मामला दर्ज किया। पुलिस की टेक्निकल टीम को तुरंत सक्रिय किया गया और युवती के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया।
पुलिस की सक्रियता और टेक्निकल टीम की मदद से यह पता चला कि गुमशुदा युवती थाना नारायणपुर क्षेत्र के ग्राम कलिया, सिहारडांड में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परिजनों के सहयोग से सिहारडांड के रोड पर चलते हुए युवती को दस्तयाब कर लिया।


सकुशल वापसी और पूछताछ:
पूछताछ में युवती ने बताया कि वह काम की तलाश में मुंबई जाने के लिए घर वालों को बिना बताए निकली थी और पिछले दो दिनों से अपनी एक सहेली के घर पर थी। उसने पुष्टि की कि उसके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा युवती को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


वरिष्ठ अधिकारियों की सराहना:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, “थाना नारायणपुर क्षेत्र से एक युवती के गुम होने की सूचना दर्ज की गई थी। पुलिस ने प्रोफेशनल तरीके से कार्रवाई करते हुए सूचना के दो घंटे के भीतर ही गुम युवती को ढूंढ निकाला और सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया।”


इस महत्वपूर्ण कार्यवाही और युवती को ढूंढने में थाना प्रभारी नारायणपुर उप निरीक्षक राजकुमार कश्यप, आरक्षक अविनाश सोनी और आरक्षक अवीज खलखो की विशेष भूमिका रही।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
14.4 ° C
14.4 °
14.4 °
71 %
2.4kmh
0 %
Thu
14 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular