HomeUncategorizedऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने 5 गौ वंशों को छुड़ाया, 3 गौ...

ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने 5 गौ वंशों को छुड़ाया, 3 गौ तस्कर गिरफ्तार

जशपुर, छत्तीसगढ़। जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन शंखनाद” जारी है। इसी क्रम में, सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां उन्होंने 5 गौ वंशों को गौ तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मामला एवं कार्रवाई का विवरण
दिनांक 21 नवंबर 2025 की शाम करीब 05:00 बजे, सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग सारुडीह जंगल के रास्ते गौ वंशों को बेरहमी से पीटते हुए, पैदल झारखंड राज्य की ओर तेज़ी से ले जा रहे हैं।


इस सूचना पर, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, पुलिस टीम तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची। वहां उन्होंने देखा कि तीन व्यक्ति जंगल के रास्ते 5 गौ वंशों को पैदल हांक कर और मारते-पीटते हुए ले जा रहे थे।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और मौके से 05 गौ वंशों को सकुशल छुड़ाया। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे तीनों गौ तस्करों को पीछा करके हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार गौ तस्करों के नाम
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम और पता निम्नवत बताया:

  • 1. आफताब राय (उम्र 25 वर्ष)
  • 2. असलम राय (उम्र 40 वर्ष)
  • 3. लगनू राम उरांव (उम्र 45 वर्ष)
    ➡️ निवासी: सभी रातु, जिला रांची, झारखंड।

आपराधिक कार्यवाही
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गौ वंशों को पत्थलगांव और कांसाबेल क्षेत्र से खरीदा था और वे उन्हें जंगल के रास्ते झारखंड बॉर्डर तक ले जा रहे थे, जहां से इन्हें वाहन में लोड कर रांची ले जाया जाना था। आरोपी गौ तस्कर, गौ वंशों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज़ पेश नहीं कर सके।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। अपराध स्वीकार करने और पर्याप्त सबूत पाए जाने पर, तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

जशपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री अनिल कुमार सोनी ने बताया, “सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र से पुलिस ने 5 गौ वंशों को गौ तस्करों से मुक्त कराया है, व तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

गौ तस्करी के विरुद्ध जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी रहेगा।”

RELATED ARTICLES
Jharkhand
broken clouds
24.5 ° C
24.5 °
24.5 °
19 %
2.6kmh
63 %
Sat
25 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular